
MP Minister Vijay Shah FIR: मध्यप्रदेश के महू से भाजपा विधायक और राज्य मंत्री विजय शाह ने 11 मई को एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की बहादुर कमांडर कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया। शाह ने कहा – "मोदी जी ने उसकी बहन को पाकिस्तान में उसकी ऐसी-तैसी करने भेजा..." यह वाक्य कर्नल सोफिया के लिए नहीं, बल्कि सीधे देश की बेटियों और सेना के सम्मान के खिलाफ माना गया।
बयान के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर #ShameOnVijayShah ट्रेंड करने लगा। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक लोग मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, "जिसने देश की बेटी का अपमान किया, वह मंत्री पद पर कैसे बना रह सकता है?" प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "बेटियों की सुरक्षा का ढोंग करने वाली भाजपा अपने मंत्री से माफी क्यों नहीं मंगवाती?"
14 मई को इंदौर हाईकोर्ट के आदेश पर मानपुर थाने में IPC की धाराओं 294, 504, 505(1)(B) के तहत FIR दर्ज की गई। इसके अलावा SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(s) भी जोड़ी गई, क्योंकि बयान में जातिगत और लैंगिक अपमान की झलक थी।
लेकिन जनता और कोर्ट ने इसे महज़ राजनीतिक बचाव मानते हुए खारिज कर दिया।
19 मई 2025 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पंकज मिठल की बेंच ने कहा, “एक जिम्मेदार मंत्री होने के बावजूद आपने ऐसा अमर्यादित बयान दिया। अब ये माफी नहीं, मजबूरी लगती है।” कोर्ट ने तत्काल SIT गठन का आदेश दिया और कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
तीन सदस्यीय SIT गठित की गई, जिसमें शामिल हैं:
SIT अब पूरे वीडियो, बयानों और ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है। उधर, शाह ने खुद को पब्लिक अपीयरेंस से दूर कर लिया है। वे केवल अपने वकील और कुछ करीबी सहयोगियों से ही मिल रहे हैं।
तारीख : घटनाक्रम
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।