
CRPF Rising Day 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अप्रैल को शाम को दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचेंगे। उनके आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नीमच हेलीपैड पर उनका औपचारिक स्वागत करेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
17 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे, अमित शाह सीआरपीएफ परेड ग्राउंड में आयोजित ‘राइजिंग डे’ परेड कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस सालाना आयोजन में गृहमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर सलामी लेंगे। कार्यक्रम का समापन सुबह 10:20 बजे तक होगा। यह आयोजन सीआरपीएफ की स्थापना के उपलक्ष्य में हर वर्ष मनाया जाता है और इस बार इसका आयोजन नीमच में हो रहा है, जो कि सीआरपीएफ का ऐतिहासिक मुख्यालय भी है।
गृह मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दोनों नेता सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात करेंगे और उनकी हौसला अफजाई करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बलों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हो सकती हैं।
सीआरपीएफ परेड के बाद अमित शाह नीमच में ही आयोजित अन्य निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसमें स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों के अधिकारियों के साथ बैठकें और संवाद सत्र भी शामिल हैं। ये कार्यक्रम सीआरपीएफ कैंपस के अंदर ही आयोजित किए जाएंगे।
गृह मंत्री अमित शाह का नीमच दौरा दोपहर तक सीमित रहेगा। 17 अप्रैल को दोपहर करीब 1:35 बजे, वे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी विदाई के समय मौजूद रहेंगे।
गृह मंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए नीमच में तीव्र सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। शहर में जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर पूरे कार्यक्रम को सुरक्षित और सफल बनाने में जुटे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।