
MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के पिपाहाड़ा गांव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के मठियापुरा गांव के निवासी गंगा सिंह जाटव अपनी बेटी के ससुराल पिपाहाड़ा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के बाद लौटते समय, जैसे ही उनका ट्रैक्टर पुलिया के पास पहुंचा, ट्रॉली का नाका टूट गया, जिससे ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर खेत में जा गिरा।
इस दर्दनाक हादसे में गंगा सिंह जाटव के 6 साल के बेटे आदित्य और 9 साल की बेटी नंदनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्चों की मां आशा देवी और उनकी जेठानी सुनीता जाटव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें… जयमाला हुई, फेरे नहीं! शादी से पहले दुल्हन का इनकार, दूल्हे ने दर्ज कराई FIR, आया ट्विस्ट!
हादसे में नाहर सिंह, नीतेश और फूल सिंह समेत कुल पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
झांकरी चौकी प्रभारी विवेक प्रभात ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दुखद घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में है और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
मृतकों के परिजन बंटी जाटव ने बताया कि हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है। दो अन्य घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्य प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली से होने वाली दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रॉली में अधिक सवारी बैठाना और खराब मेंटेनेंस के कारण ऐसे हादसे होते हैं। प्रशासन को चाहिए कि सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करे और वाहनों की समय-समय पर जांच की जाए।
यह भी पढ़ें… शिक्षा का मंदिर या यातना गृह?: LKG छात्र से स्कूल में अमानवीय बर्ताव! प्रिंसिपल सहित 3 पर FIR, देखें पूरी घटना
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।