23 की उम्र में 25 शादियां: हर बार नया नाम, नई कहानी, नया शिकार! 'लुटेरी दुल्हन' की क्या है असली पहचान?

Published : May 21, 2025, 07:25 AM IST
Lootery Dulhan Bhopal

सार

23 की उम्र, 25 शादियां और हर बार लाखों की ठगी! भोपाल में पकड़ी गई वो 'लुटेरी दुल्हन' जो प्यार नहीं, प्लान बनाकर दूल्हों को फंसाती थी। फर्जी शादी के बाद जेवर-नकदी लेकर गायब हो जाती थी। जानिए कैसे पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर किया खुलासा!

Lootery Dulhan Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पकड़ी गई ‘लुटेरी दुल्हन’ अनुराधा पासवान की कहानी फिल्मी नहीं, बल्कि हकीकत है। 23 वर्षीय अनुराधा मूलतः उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली है, लेकिन वो अब तक करीब 25 फर्जी शादियां कर चुकी है। हर बार वो शादी के कुछ दिनों बाद जेवरात, नकदी और सामान समेट कर फरार हो जाती थी।

कैसे फंसा भोले-भाले दूल्हों को जाल में?

अनुराधा और उसका गिरोह भोले-भाले कुंवारे युवकों को टारगेट करता था। पहले उन्हें पसंद की दुल्हन दिखाने के बहाने भरोसा दिलाया जाता, फिर कोर्ट मैरिज का ड्रामा रचाकर लाखों रुपए ऐंठे जाते। शादी होते ही वह 'पत्नी' घर से जेवर और नकद लेकर चंपत हो जाती।

विष्णु शर्मा की शिकायत से टूटा पूरा रैकेट

सवाई माधोपुर निवासी विष्णु शर्मा ने 3 मई को शिकायत दर्ज कराई कि खण्डवा की सुनीता और पप्पू मीना नाम के लोगों ने उसे मनचाही लड़की से शादी का झांसा देकर 2 लाख रुपए लिए और अनुराधा से कोर्ट में विवाह कराया। शादी के कुछ दिनों बाद ही अनुराधा घर से जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर गायब हो गई।

बोगस ग्राहक बनकर पकड़ी गई ‘फरार दुल्हन’

मानटाउन थाना पुलिस ने रणनीति बनाकर एक कांस्टेबल को ग्राहक बनाया। भोपाल पहुंची टीम ने एक दलाल से संपर्क किया, जिसने जब अनुराधा की फोटो दिखाई, तो पुलिस ने तुरंत पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

कौन हैं गिरोह के अन्य सदस्य?

भोपाल में सक्रिय इस रैकेट में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और अर्जन जैसे कई दलाल शामिल हैं। ये लोग जरूरतमंद कुंवारों को टारगेट करते, झूठे पहचान पत्र बनाते और कोर्ट में नकली शादी करवाते। फर्जी एजेंटों के जरिए ये 2 से 5 लाख रुपये तक वसूलते थे।

अब तक सिर्फ एक केस दर्ज, लेकिन खुल सकते हैं कई राज

हालांकि अनुराधा के खिलाफ अभी तक सिर्फ एक ही मामला दर्ज है, लेकिन पुलिस का मानना है कि उसके खिलाफ देशभर में ऐसे कई और पीड़ित सामने आ सकते हैं। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है और नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील