चोर के संस्कार देख पुलिस भी दंग! माथे पर तिलक, भगवान को प्रणाम...और फिर किया अनोखा कांड

Published : May 25, 2025, 10:15 AM IST

मैहर के जगन्नाथ मंदिर में एक ऐसा चोर पकड़ा गया जिसने तिलक लगाकर भक्तिमय अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। भगवान के चरणों में सिर झुकाकर दान की थाली से रकम चुपके से उठा ले गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद, जिसने सबको चौंका दिया।

PREV
17
मंदिर में अनोखी चोरी की वारदात

मैहर के जगन्नाथ मंदिर में एक ऐसा चोर सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया। तिलक लगाकर, भगवान को प्रणाम कर, मंदिर में घुसा और चोरी की वारदात को इस तरह अंजाम दिया कि कोई शक न कर सके।

27
तिलक लगा, चप्पल उतारी, फिर हुआ प्रवेश

चोर ने मंदिर में श्रद्धालुओं की तरह तिलक लगाकर माथा टेककर चप्पल उतारी। वह भक्तिभाव से भगवान के सामने बैठा और पूजा करता दिखा, जिससे कोई उसकी नीयत पर शक न करे।

37
भगवान के चरणों में झुका, चोरी की तैयारी

पूजा करते-करते चोर ने भगवान के चरणों में सिर झुकाया, पूरी श्रद्धा दिखाई। लेकिन उसके मन में चोरी करने की योजना पक्की थी, जिसे उसने बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दिया।

47
चोरी का नाटक और थाल से रकम गायब

चोर ने मंदिर में रखी अष्टधातु की थाली को पास खींचा और उसमें रखी रकम चुपके से निकाल ली। यह पूरा कांड सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसने चोरी के तरीके को उजागर कर दिया।

57
पुजारी के विश्राम के वक्त हुई वारदात

चोरी की यह घटना उस समय हुई जब पुजारी दोपहर के विश्राम पर थे। चोर ने पूरी योजना बनाकर, मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की कमियों का फायदा उठाया।

67
स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल

मंदिर में दिनदहाड़े चोरी होने के बाद स्थानीय लोग डर गए हैं। वे इस बात से चिंतित हैं कि प्राचीन मूर्तियों और धार्मिक सामानों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए।

77
सोशल मीडिया पर वायरल चोर की तस्वीर

चोर की यह चोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग चोर की नीयत और चोरी के अनोखे तरीके पर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन जांच जारी है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories