PM मोदी ने MP के 6 अमृत स्टेशन वर्चुअली लोकार्पित किए, जहां आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक रहस्य छुपे हैं। रामराजा की थीम से लेकर जंगल बुक की अनोखी पेंटिंग्स तक, ये स्टेशन यात्रियों को एक अनजान अनुभव की ओर ले जाते हैं। क्या आप तैयार हैं इस सफर के लिए?
PM मोदी ने मध्यप्रदेश के 6 अमृत स्टेशनों का किया वर्चुअल लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया, जिसमें मध्यप्रदेश के 6 प्रमुख स्टेशन भी शामिल रहे—नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा। इन स्टेशनों को कुल 86 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।
210
‘विकास भी, विरासत भी’ मंत्र पर आधारित हैं MP के अमृत स्टेशन
प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर से जुड़े कार्यक्रम में कहा, “अमृत भारत स्टेशन योजना भारत की नई गति को दर्शाती है। ये स्टेशन न केवल आधुनिकता बल्कि सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी हैं।” ओरछा स्टेशन पर भगवान राम की आभा और जंगल बुक की थीम पर आधारित सिवनी स्टेशन इसका प्रमाण हैं।
310
भोपाल में बनेगा वंदे भारत और मेट्रो का भविष्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम से जुड़ते हुए ऐलान किया कि भोपाल के भेल में अब वंदे भारत और मेट्रो के कोच बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “मोदी जी की डबल इंजन सरकार मध्यप्रदेश को तेज रफ्तार दे रही है। ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम भारत की कूटनीतिक ताकत को दर्शाते हैं।”
सुविधाएं: लिफ्ट, एस्केलेटर, एसी वेटिंग हॉल, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट
910
श्रीधाम – शंकराचार्य और लोककला का संगम
लागत: ₹24 करोड़
विशेषता: स्वरूपानंद की तस्वीरें, एमपी की लोककला
सुविधाएं: एसी वेटिंग हॉल, रैम्प, LED बोर्ड, ठंडा पानी
1010
नर्मदापुरम – नर्मदा थीम, सबसे चौड़ा FOB
लागत: ₹26 करोड़
विशेषता: 12 मीटर चौड़ा FOB, मां नर्मदा की झलक
सुविधाएं: LED लाइटिंग, मॉर्डन टिकट काउंटर, दिव्यांग शौचालय
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।