छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह में CM मोहन यादव ने कहा- 'MP-CG की साझा संस्कृति'

Published : Nov 07, 2024, 03:46 PM ISTUpdated : Nov 07, 2024, 03:47 PM IST
Mohan-Yadav-address-chhattisgarh-foundation-day-rajyotsava

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों की साझा संस्कृति और विकास पर जोर दिया। अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास की सराहना की और 'डबल इंजन' सरकार की प्रगति पर प्रकाश डाला।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए साँझे विकास के पथ पर अग्रसर होंगे। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस एक ही होने को लेकर कहा कि दोनो राज्यों में कोई अंतर नहीं है। दोनों राज्य सगे भाई है। दोनो राज्यों की कदम-कदम पर साझा संस्कृति है। साझा विचार हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रायपुर में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस समारोह राज्योत्सव को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में ही छत्तीसगढ़ राज्य का उदय हुआ। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के विकास की असीम संभावनाओं का आंकलन कर निर्णय लिया। आज वनांचल और माइनिंग के साथ साथ सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य है। पूरे प्रदेश में विकास के नए आयाम खड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब डबल इंजन की सरकार तेजगति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन भूमि का संबंध भगवान श्री राम और श्री कृष्ण से रहा है। मां कौशल्या और मां शबरी ने भी इस भूमि का उद्धार किया है। माता शबरी के झूठे बेर भगवान श्री राम के द्वारा खाने का गौरवशाली प्रसंग जनजातीय संस्कृति को गौरवान्वित करता है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान और गुजरात ये सभी राज्य भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के आध्यात्मिक प्रसंगों को अपने में समेटे हुए है। इस गौरवशाली अतीत को भावी पीढ़ी के सामने लाने के लिए हमारी सरकार मिलकर काम करेगी।भगवान श्री राम के पदचिन्हों पर बनने वाले श्री राम वन-गमन पथ के साथ साथ भगवान श्री कृष्ण के प्रसंग स्थलों को चिन्हित करते हुए धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्जवलित और देव नगाड़ा बजाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसरपर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय,उप मुख्यमंत्री द्वय श्री विजय शर्मा, अरूण साहू, विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह और सांसद श्री ब्रजमोहन अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, कलाकार और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं