1 मां ने ऐसी घटना को दिया अंजाम, जिसे सुनकर आपकी भी रूह जाएगी कांप

Published : Aug 29, 2024, 09:35 PM IST
 raisen murder

सार

मध्य प्रदेश के रायसेन में एक मां ने अपने 3 साल के बेटे और 5 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी महिला ने कई बार बयान बदले, जिससे मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश क्राइम। मध्य प्रदेश के रायसेन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक मां ने हैवानियत की सारे हदें पार करते हुए अपने जिगर के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला ने अपने 3 साल के बेटे और 5 साल की बेटी की गर्दन को एक झटके में कुल्हाड़ी से काट डाला। घटना के सूचना मिलते ही आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी जैसी ही पुलिस को मिली उन्होंने तुरंत हत्यारी मां को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी।

SSP कमलेश कुमार ने बताया- सुबह करीब साढ़े 11 देवरी थाना क्षेत्र में राधिका आदिवासी नाम की महिला जिस झोपड़ी में रहती है वहीं अपने बच्चों की गर्दन काट डाली, जिसमें 3 वर्षीय बेटा देव और 5 वर्षीय बेटी नैना शामिल थे। घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। हालांकि, बाद में आस-पास के लोगों ने देखा कि घर से धुंआ निकल रहा है तो इसकी जानकारी मृतक के दादा को दी, जो पास के ही ढाबे में अपने बेटे के साथ काम करते थे।

 

 

घर का नजारा देख चौंक गए लोग

पुलिस ने बताया कि मृतक के दादा और उसके पिता ने घर पहुंचने पर ऐसा नजारा देखा, जिसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्चे की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। बगल में ही एक गद्दा जला हुआ था। दूसरी तरफ घटना के बाद जब आरोपी महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कई बार बयान बदले। उसने पहले कहा कि वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। इसलिए बच्चों को रास्ते से साफ कर दिया। फिर कहा कि वो खुद भी आत्महत्या करना चाहती थी। लेकिन बच्चों की लाश देखकर वो सहम गई और अपना फैसला बदल लिया।

आरोपी महिला के किसी और के साथ संबंध की बातें

आस-पास के लोगों का कहना है कि महिला का चक्कर किसी युवक के साथ था, जो मिलने के लिए घर आया था। शायद बच्चों ने कुछ देख लिया होगा। इसलिए मां ने सच्चाई को छुपाने के लिए बच्चों की हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या का खौफनाक राज: मोबाइल पासवर्ड बना मौत की वजह

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी