
मध्य प्रदेश के सीधी जिले जो वारदात सामने आई उसने मां की ममता को तार तार कर दिया है। जिसने अपने ही जिगर के टुकड़े आठ साल के बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जहां उसने अपने इस जघन्य अपराध को कबूल कर लिया है। वहीं शव भी बरामद कर लिया गया है।
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र की है। जहां फूल कुमारी बैगा नाम की महिला ने अपने आशिक बैगा नाम के बेटे की हत्या की है। बताया जाता है कि महिला इस वारदात को अंजाम देने के लिए बेटे को घर से एक किलोमीटर दूर पहाड़ी पर लेकर गई थी। यहीं उसने बेटे का गला घोंटा और शव छिपा दिया था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
शुरूआती जांच में बताया जाता है कि महिला पिछले कई सालों से मानिसक रोग से पीड़ित है। उसका इलाज भी चल रहा है। बताया जाता है कि वह आए दिन परिवार से किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ती रहती है। 4 अक्टूबर की शाम से वह और उसका बेटा लापता थे। परिवार को तलाशने के बाद भी वह नहीं मिले। फिर अगले दिन 5 अक्टूबर को गांव के चरवाहे पशुओं को चराते हुए पहाड़ पर पहुंचे, तो उन्हें जंगल में बच्चे का शव दिखा। तो पुलिस को सूचित कर बुलाया गया। पुलिस ने मौक पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और महिला की तलाश करने के बाद उसे भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ करने के बाद युवती को जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि महिला को इस घटना को अंजाम देने के बाद कोई पछतावा नहीं है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।