
Chhatarpur Wife Leaves Husband: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ओरछा रोड थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गांव भगवंतपुरा निवासी विनोद अहिरवार ने अपनी पत्नी गोमती अहिरवार के खिलाफ छतरपुर एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन दिया है। पति का आरोप है कि शादी के बाद जब उसने पत्नी की पढ़ाई जारी रखी और उसे ग्रेजुएट बनाया, तो पत्नी ने साथ रहने से इनकार कर दिया। उसका कहना है कि पत्नी अब उनके रंग-रूप को लेकर उसने साथ रहने से इनकार कर दिया है और धमकी तक दे रही है।
विनोद ने बताया कि उसकी शादी जून 2023 में गोमती अहिरवार से हुई थी, जो तब 12वीं कक्षा की छात्रा थी। शादी के बाद उसने मजदूरी करके पत्नी की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करवाई। लेकिन जैसे ही गोमती को डिग्री मिली, उसने कहा कि वह अब विनोद के साथ नहीं रह सकती क्योंकि वह "सुंदर नहीं हैं" और "काले-सांवले" हैं।
जी हां। विनोद का कहना है कि गोमती अब ससुराल आने को तैयार नहीं है। दावा है कि उसकी पत्नी उन्हें धमकी दे रही है कि अगर वे जबरदस्ती ससुराल लाने आए, तो वह उसे जान से मार देगी। इस डर से विनोद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।
बिल्कुल! इस घटना को लेकर लोग उत्तर प्रदेश की चर्चित ज्योति मौर्या प्रकरण से तुलना कर रहे हैं। उस केस में भी पति ने पत्नी को पढ़ाया और जब वह SDM बन गई, तो पति को छोड़ दिया। छतरपुर का यह मामला अब उसी की एक "कॉपी" जैसा प्रतीत होता है।
फिलहाल पुलिस ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इस मामले ने समाज में शिक्षा और रिश्तों के बदलते समीकरणों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या पढ़ाई और आत्मनिर्भरता के बाद महिलाएं रिश्तों को कमतर आंकने लगती हैं? लोग कह रहे हैं - "बेटी पढ़ेगी तो देश बढ़ेगा, लेकिन पत्नी पढ़ेगी तो पति बदसूरत कहलाएगा?"
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।