
PM Modi Bhopal visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं और इस बार उनके हाथ में है विकास की झड़ी। मोदी जी महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे और उसी मंच से प्रदेश को कई नई सौगातें देंगे – दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन और इंदौर मेट्रो का शुभारंभ।
सबसे बड़ी खबर यह है कि पीएम मोदी की इस यात्रा के साथ ही आम आदमी को हवाई सफर की सस्ती सौगात मिल रही है। दतिया-भोपाल रूट पर उड़ान सेवा शुरू हो रही है, जिसमें 50% सीटें सिर्फ ₹999 में मिलेंगी। बाकी सीटों का किराया लेक्सी फेयर सिस्टम के तहत ₹2500 से ₹3500 के बीच रहेगा।
बिग चार्टर एयरलाइंस द्वारा 2 जून से शुरू होने वाली ये सेवाएं सप्ताह में चार दिन – सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को मिलेंगी। रूट इस प्रकार होंगे:
प्रधानमंत्री मोदी इंदौर मेट्रो का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जिससे इंदौर अब दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों की कतार में शामिल हो जाएगा। मेट्रो सेवाओं से शहर की आवाजाही और विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
दतिया और सतना एयरपोर्ट के जुड़ने से मध्यप्रदेश में अब कुल 8 एयरपोर्ट हो जाएंगे: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, खजुराहो, और अब दतिया व सतना। यह एयर नेटवर्क राज्य के हर कोने को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम होगा। इससे पर्यटन, व्यापार और यात्रियों को जबरदस्त फायदा मिलेगा।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री से रीवा से इंदौर, दिल्ली, हैदराबाद और प्रयागराज के लिए उड़ानों की मांग रखी है। जल्द ही यहां से भी हवाई सेवा की घोषणा संभव है। अगर मंजूरी मिली तो विंध्य क्षेत्र को मिलेगा बहुत बड़ा फायदा।
पीएम मोदी शिप्रा नदी के दोनों किनारों पर बनने वाले 29 किमी घाट निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। इससे धार्मिक पर्यटन को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा और उज्जैन को मिलेगा नया रूप।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।