MP के 2 पुलिसवाले गुंडे! ग्वालियर में मर्सिडीज से लटका कर युवक को मारा, भोपाल में लड़की को पीटा

Published : Jul 19, 2025, 05:36 PM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 07:25 PM IST
Madhya Pradesh Police

सार

Madhya Pradesh Police : मध्य प्रदेश के ग्वालियर और भोपल से आए इन मामलों ने पूरे प्रदेश के पुलिस विभाग की थू-थू करा दी है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कैसे जान बचाने वाले वर्दी धारक ही अब जान लेने पर उतर आए हैं।

Madhya Pradesh News : ग्वालियर/भोपाल. दूसरे जब गुंडागर्दी करते हैं लोग पुलिस को बुलाते हैं। लेकिन जब पुलिसवाले ही गुंडा बन जाएं तो सोचिए क्या होगा। मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां भोपाल और ग्वालियर के एएसआई ने ऐसा कांड किया है कि पूरी प्रदेश की खाकी शर्मिंदा है। एक ने अपनी मर्सडीज कार के बोनट पर लिटाकर 200 मीटर तक घसीटा तो दूसरे ने जरी सी बात पर एक लड़की और एक लड़के के साथ मारपीट की।

पहला केस ग्वालियर का

दरअसल, पहला केस ग्वालियर का है, जहां के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से जुड़ा यह मामला है। यहां एक होटल कारोबारी और एसआई प्रशांत शर्मा के बीच होटल के बाहर खड़ी कार हटाने को लेकर विवाद हुआ था। बता दें कि लेकिन पुलिसवाले को इतना गुस्सा आया है कि उसने उयव को अपनी मर्सिडीज की बोनट पर लटकाकर करीब 200 मीटर तक घसीटा और फिर अचानक ब्रेक लगाकर सड़क पर पटक दिया। यह सारी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों तक जा पहुंचा। ग्वालियर रैंज के डीजीपी कैलाश मकवाना ने घटना पर संज्ञान लिया और एसआई प्रशांत शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया। वहीं विभागीय अफसर केस की जांच कर रहे हैं।

कब की है घटना

घटना गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे की है, जब शहर में VIP मूवमेंट के चलते ट्रैफिक क्लियर करवाने के लिए एसआई प्रशांत शर्मा होटल 'द ब्लीव' के बाहर पहुंचे।

दूसरा केस भोपाल का

बता दें कि दूसरी घटना राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाने थाने की है। जहां थाने के सामने एक सेकंड हैंड कार शोरूम में काम करने वाले दो युवक और एक युवती चाय पीने के लिए आए थे। इसी दौरान जाते वक्त लड़के का पैर गलती से एएसआई बृजेश मिश्रा को लग गया। बस इतनी बात पर पुलिसवाला इतना गुस्सा हुआ कि बीच सड़क पर लड़के को बुरी तरह पीटने लगा। साथ ही थाने में बंद करने की धमकी भी दी। जब लड़की साथी का बचाव करने आई तो एएसआई युवती को भी थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है। जिसकी जांच जारी है।

घटना कब की है?

दरअसल, यह शॉकिंग घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मामला एकदम बागसेवनिया थाने के सामने के है। इस घटनाक्रम के दौरान कई पुलिसवाले और भी मौके पर थे, लेकिन किसी ने एएसआई को ना तो रोका और ना ही उन्हें समझाया गया।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert