आशीर्वाद के साथ चोरी: चोर ने भगवान से पहले की प्रार्थना, फिर उड़ाए 1.6 लाख, CCTV

Published : Dec 08, 2024, 10:16 AM IST
MP Rajgarh petrol pump theft

सार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक चोर ने पेट्रोल पंप से 1.6 लाख रुपये चुराने से पहले भगवान की पूजा की। सीसीटीवी फुटेज में चोर की हरकतें कैद हुई हैं। पुलिस जांच में जुटी है। देखिए इंट्रस्टिंग चोरी का वीडियो भीघ्

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक चोर ने पेट्रोल पंप के ऑफिस से 1.6 लाख रुपये की चोरी की। लेकिन इससे भी अधिक हैरान करने वाली बात यह थी कि चोर ने चोरी करने से पहले भगवान की पूजा अर्चना की।

चोरी से पहले और बाद में चोर ने मंदिर में भगवान को किया प्रणाम

यह घटना जीरापुर-माचलपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई। सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि चोर रात करीब 1 बजे ऑफिस में घुसा। जैसे ही उसने ऑफिस के अंदर एक छोटा सा मंदिर देखा, वह वहां रुक गया। उसने भगवान को प्रणाम किया, पूजा की और फिर कैस ढूंढने में जुट गया। कैस मिलते ही वह सारे नोटों को समेट लिया।

 

 

सीसीटीवी कैमरा चेक करते समय जिसने भी दिखा मुस्कुरा उठा

चोर ने नोटों की गड्डियां इकट्ठा करने से पहले और बाद में फिर से भगवान को प्रणाम किया और उसके बाद वह वहां से आराम से फरार हो गया। हालांकि, वह इस बात से अनजान था कि उसकी ये सारी हरकतें वहां लगे एक अन्य सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रही हैं। सुबह जब पेट्रोप पंप में चोरी की घटना का पता चला तो वहां के लोगों से सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। कैमरे में चोर की हरकत देखकर लोग अनायास ही मुस्कुरा उठे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

चोर की तलाश में जुटी इलाकाई पुलिस

पुलिस के अनुसार चोर ने खेतों के रास्ते पेट्रोल पंप में प्रवेश किया। माचलपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के मुताबिक चोर ने करीब 1.57 लाख रुपये चुराए। फुटेज में केवल एक चोर दिख रहा है। उसकी तलाश जारी है और हम जल्द ही उसे पकड़ने की उम्मीद करते हैं। यह घटना न केवल चोरी बल्कि चोर की आस्था को लेकर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर हो रहा है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert