
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाने की पुलिस ने 27 वर्षीय प्रतियोगी छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके दोस्त के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने प्रतियोगी छात्रा को शादी की बात करने के लिए भोपाल बुलाया और हनुमानगंज के एक होटल में ले गया, जहां उसने उसके साथ रेप किया। हाल ही में जब प्रतियोगी छात्रा ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से ही साफ इनकार कर दिया। इसके बाद मामले की शिकायत हनुमानगंज पुलिस से की गई।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता 27 वर्षीय युवती मूल रूप से विदिशा जिले की रहने वाली है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने इंदौर चली गई। वहां उसकी मुलाकात शिवम रघुवंशी से हुई। शिवम एक बदमाश किस्म का लड़का है।
जिले में पढ़ाई पूरी करने के बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने इंदौर चली गई। वहां उसकी मुलाकात शिवम रघुवंशी से हुई। शिवम पिपरिया, होशंगाबाद, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह भी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और फिलहाल पचमढ़ी स्थित एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। कुछ दिनों तक एक-दूसरे को जानने के बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। दोनों शादी करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सितंबर में शिवम ने युवती को शादी की बात करने के बहाने भोपाल बुलाया। जब वह भोपाल पहुंची तो वह उसे हनुमानगंज स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने जल्द ही शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। हाल ही में जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो शिवम ने उससे कहा कि उसके घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए वह शादी नहीं कर पाएगा। काफी समझाने के बाद भी जब शिवम शादी के लिए राजी नहीं हुआ तो युवती ने हनुमानगंज पुलिस से संपर्क कर उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि युवती की कंप्लेन के आधार पर रजिस्टर्ड एफआईआर की जांच की गई। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें…
कातिल के कपड़ों पर चिपकी मक्खियों ने हत्या का मामला सुलझाने में की पुलिस की मदद
‘काश पुरुषों को मासिक धर्म होता’: SC ने MP हाईकोर्ट के फैसले पर क्यों उठाए सवाल
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।