शादी का झांसा देकर प्रतियोगी छात्रा रेप, भोपाल में शिक्षक पर गिरी कानून की गाज

भोपाल के हनुमानगंज में शादी का झांसा देकर रेप का मामला दर्ज। 27 वर्षीय प्रतियोगी छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानें पूरी घटना का इंरेस्टिंग फैक्ट?

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाने की पुलिस ने 27 वर्षीय प्रतियोगी छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसके दोस्त के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने प्रतियोगी छात्रा को शादी की बात करने के लिए भोपाल बुलाया और हनुमानगंज के एक होटल में ले गया, जहां उसने उसके साथ रेप किया। हाल ही में जब प्रतियोगी छात्रा ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से ही साफ इनकार कर दिया। इसके बाद मामले की शिकायत हनुमानगंज पुलिस से की गई।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है युवती

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता 27 वर्षीय युवती मूल रूप से विदिशा जिले की रहने वाली है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने इंदौर चली गई। वहां उसकी मुलाकात शिवम रघुवंशी से हुई। शिवम एक बदमाश किस्म का लड़का है।

Latest Videos

विदिशा से इंदौर गई थी तैयारी करने

जिले में पढ़ाई पूरी करने के बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने इंदौर चली गई। वहां उसकी मुलाकात शिवम रघुवंशी से हुई। शिवम पिपरिया, होशंगाबाद, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह भी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और फिलहाल पचमढ़ी स्थित एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। कुछ दिनों तक एक-दूसरे को जानने के बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। दोनों शादी करने की योजना बना रहे थे।

दोस्त ने शादी का झांसा देकर भोपाल बुलाया, रेप के बाद मुकरा

पुलिस ने बताया कि सितंबर में शिवम ने युवती को शादी की बात करने के बहाने भोपाल बुलाया। जब वह भोपाल पहुंची तो वह उसे हनुमानगंज स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने जल्द ही शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। हाल ही में जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो शिवम ने उससे कहा कि उसके घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए वह शादी नहीं कर पाएगा। काफी समझाने के बाद भी जब शिवम शादी के लिए राजी नहीं हुआ तो युवती ने हनुमानगंज पुलिस से संपर्क कर उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि युवती की कंप्लेन के आधार पर रजिस्टर्ड एफआईआर की जांच की गई। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें…

कातिल के कपड़ों पर चिपकी मक्खियों ने हत्या का मामला सुलझाने में की पुलिस की मदद

‘काश पुरुषों को मासिक धर्म होता’: SC ने MP हाईकोर्ट के फैसले पर क्यों उठाए सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

One Nation One Election को कैबिनेट की मंजूरी, जानें आगे की प्रक्रिया और 5 सबसे बड़े लाभ
बोलते-बोलते अटकी Ranbir Kapoor की बुआ तो PM Modi ने बोला-कट, देखें और क्या हुई बात
न होम मिनिस्ट्री न रेवेन्यू! Amit Shah के घर पर मंथन के बाद Eknath Shinde को झटका देने की तैयारी
LIVE 🔴 | LOK SABHA | RAJYA SABHA | संसद शीतकालीन सत्र 2024 |
'मैं जादूगर हूं, चिंता मत करो' Arvind Kejriwal ने हंसते-हंसते समझा दिया Accounts #Shorts