‘काश पुरुषों को मासिक धर्म होता’: SC ने MP हाईकोर्ट के फैसले पर क्यों उठाए सवाल

Published : Dec 04, 2024, 03:01 PM IST
Supreme Court

सार

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को महिला सिविल जजों की बर्खास्तगी और बहाली से इनकार पर फटकार लगाई। जस्टिस बीवी नागरत्ना ने तल्ख टिप्पणी की, "काश पुरुषों को मासिक धर्म होता।" जानिए पूरा मामला।

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को राज्य में महिला सिविल जजों की सेवाएं समाप्त करने और उन्हें बहाल करने से इनकार करने के लिए कड़ी फटकार लगाई है। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस बीवी नागरत्ना ने तल्ख टिप्पणी की कि काश पुरुषों को मासिक धर्म होता, तो वे समझ पाते। उनके और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की 2 जजों की बेंच ने कहा कि जब जज मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित हों तो मामलों के निपटारे का कोई पैमाना नहीं हो सकता। शीर्ष अदालत ने जनवरी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2023 में 6 जजों की बर्खास्तगी का स्वत: संज्ञान लिया था।

क्या था मामला?

पीठ मंगलवार को जज अदिति शर्मा के मामले की सुनवाई कर रही थी। पीठ ने 2019 में उनकी नियुक्ति के बाद से उनके काम के बारे में दी गई रिपोर्ट का हवाला दिया। पीठ ने पाया कि अपनी सेवा के 4 वर्षों के दौरान उन्हें हमेशा अच्छी कार्य क्षमता वाली न्यायिक अधिकारी के रूप में आंका गया और उन्होंने अपने फैसले और आदेश कर्तव्यनिष्ठा से दिए। पीठ को बताया गया कि जज अदिति शर्मा का गर्भपात हो गया था और उनका कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। उनके भाई को भी उनकी सेवा के दौरान कैंसर का पता चला था। पीठ ने कहा कि न्यायाधीश को सुधरने का मौका नहीं दिया गया, जबकि उनमें ऐसा करने की क्षमता थी। न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कहा कि 'बर्खास्त-बर्खास्त' कहना और घर चले जाना बहुत आसान है। हम भी इस मामले की विस्तार से सुनवाई कर रहे हैं। क्या वकील कह सकते हैं कि 'हम धीमे हैं।"

बर्खास्तगी के आदेश कब पारित किए गए?

प्रशासनिक समिति द्वारा परिवीक्षा अवधि के दौरान और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पूर्ण-न्यायालय बैठक के बाद उनके प्रदर्शन को असंतोषजनक पाए जाने के बाद विधि विभाग द्वारा न्यायाधीशों को बर्खास्त कर दिया गया था। जुलाई 2024 में पीठ ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को प्रभावित न्यायाधीश के अभ्यावेदन पर एक महीने के भीतर न्यायाधीशों की नौकरी समाप्त करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था।

 

ये भी पढ़ें…

'बच्चे की मौत हो गई है'...सिर्फ इसलिए शिक्षक ने बोला रोंगटे खड़े करने वाला झूठ

थैले में हथियार लेकर घर पहुंचा इंस्पेक्टर, पत्नी-साली की कर दी हत्या

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार
MP: पिता ने 5 लाख की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, चौंकाने वाला है मर्डर का राज