संयोग या लापरवाही? 24 घंटे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, जबलपुर-मऊगंज हादसों ने बढ़ाई दहशत

Published : Feb 24, 2025, 10:02 AM IST
Jabalpur accident

सार

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर और मऊगंज में हुए भीषण सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत, कई घायल। तेज रफ्तार बस और जीप की टक्कर से 6 लोगों की जान गई, जबकि महाकुंभ से लौट रहे 3 लोगों की कार-ट्रक हादसे में मौत हो गई।

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर और मऊगंज में हुए दो भीषण सड़क हादसों में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। तेज रफ्तार और लापरवाही से हुई इन दुर्घटनाओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। सभी लोग प्रयागराज के महाकुंभ 2025 से लौट रहे थे।

जबलपुर में डिवाइडर से टकराकर बस से भिड़ी जीप, 6 की मौत

सोमवार सुबह जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव में एक तेज रफ्तार जीप और निजी बस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुसार, कर्नाटक में पंजीकृत जीप प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से लौट रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया। जीप पहले डिवाइडर से टकराई, फिर सामने से आ रही बस से भिड़ गई। सभी मृतक प्रयागराज से जबलपुर के रास्ते कर्नाटक जा रहे थे। घायलों का इलाज पहले सिहोरा कस्बे में किया गया, फिर उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें…'आपके मन की पर्ची मेरे पास है' – बागेश्वर बाबा की मां से PM मोदी ने क्यों कही ये रहस्यमयी बात?

संगम स्नान के बाद सभी लोग जा रहे थे कर्नाटक

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित प्रयागराज की यात्रा के बाद जबलपुर के रास्ते कर्नाटक जा रहे थे। इस बीच, बस चालक कुछ देर रुकने के बाद वाहन लेकर भाग गया। अधिकारियों ने बस और चालक का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। खबर मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्थिति का आकलन करने के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।

मऊगंज: महाकुंभ से लौट रहे महाराष्ट्र के 3 यात्रियों की मौत

रविवार सुबह मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के देवतालाब के पास एक कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में महाराष्ट्र के राकेश परदेशी (40), सरिता परदेशी (53) और अंजना चौरसिया (52) की जान चली गई। कार सवार प्रयागराज से महाकुंभ में शामिल होकर महाराष्ट्र लौट रहे थे। है।

सड़क हादसों पर सरकार और प्रशासन सख्त

लौर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया, "राकेश परदेशी और सरिता परदेशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंजना चौरसिया को मऊगंज सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई।" सूत्रों ने संकेत दिया कि कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन डिवाइडर को पार कर विपरीत लेन में चला गया, जहां यह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इन दो भीषण सड़क हादसों ने मध्य प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें…Global Investors Summit 2025 Live: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आगाज, पीएम मोदी करेंगे भव्य उद्घाटन

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert