'आपके मन की पर्ची मेरे पास है' – बागेश्वर बाबा की मां से PM मोदी ने क्यों कही ये रहस्यमयी बात?

Published : Feb 23, 2025, 06:00 PM IST
PM Modi and Dhirendra Krishna Shastri

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की और उनकी मां से मिलने की इच्छा जताई। पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा, "आपके मन की बात की पर्ची मेरे पास है, आप बेटे की शादी करवाना चाहती हैं।" पढ़ें पूरी खबर।

बागेश्वर धाम (छतरपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश दौरे के तहत रविवार को छतरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की और बाद में उनकी मां से मिलने की इच्छा जताई।

पीएम मोदी का मजाकिया अंदाज

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से मुलाकात की, तो उन्होंने हंसी-मजाक करते हुए कहा, "आपके मन की बात की पर्ची मेरे पास है, आप बेटे की शादी करवाना चाहती हैं।" इस पर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। गौरतलब है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई बार यह कह चुके हैं कि उनकी मां उनकी शादी को लेकर चिंतित रहती हैं। वे बीते तीन साल से उनकी शादी को लेकर परेशान हैं। सोशल मीडिया पर भी धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं।

पीएम मोदी का बयान: धर्म पर उठते सवाल और साजिशें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ नेता और विदेशी ताकतें धर्म का मजाक उड़ाने और हिंदू संस्कृति को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटने की साजिश रच रहे हैं और हमारी परंपराओं व मंदिरों पर हमले कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…Global Investors Summit: जानिए इन्वेस्टर्स समिट की 9 रहस्यमयी बातें!

पीएम मोदी ने की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सराहना करते हुए कहा कि वे देश में एकता का संदेश फैला रहे हैं और अब समाज और मानवता के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने की योजना है, जिससे श्रद्धालु भजन-प्रसाद के साथ स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।

 

 

महाकुंभ 2025 पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महाकुंभ 2025 का भी जिक्र किया और कहा कि यह आयोजन पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा, "अब यह अपने चरम पर पहुंच रहा है, लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाकुंभ आने वाली पीढ़ियों के लिए एकता और आस्था का प्रतीक बनेगा। बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व उनकी मां से हुई दिलचस्प बातचीत सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। पीएम मोदी ने धर्म, एकता और समाज में सकारात्मक बदलाव की बात करते हुए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। साथ ही, बागेश्वर धाम में कैंसर इंस्टीट्यूट बनने की घोषणा इस दौरे की एक बड़ी उपलब्धि रही।

 

यह भी पढ़ें…PM मोदी का MP दौरा Live: बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन, भोपाल में नेताओं संग बैठक, GIS 2025 का करेंगे शुभारंभ

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert