Army Officer Missing: CCTV, साइबर ट्रेसिंग और पूछताछ के बावजूद हाथ खाली... कहां खो गए कर्नल निगम?

Published : Jun 05, 2025, 07:21 AM IST
Sagar Army Officer Pradeep Kumar Nigam Missing

सार

मध्य प्रदेश के सागर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम मॉर्निंग वॉक पर निकले और रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए। सेना-पुलिस की टीम तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं! क्या ये सिर्फ गुमशुदगी है या कोई साजिश?

Sagar Army Officer Missing: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। महार रेजीमेंट सेंटर (MRC) में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम सोमवार सुबह से अचानक लापता हो गए। वे सुबह 6:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और इसके बाद से अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

सेना और पुलिस दोनों अलर्ट, शुरू हुई तलाश

सेना ने पहले अपने स्तर पर अधिकारी की तलाश की लेकिन जब वे नहीं मिले, तो 2 जून को कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अब पुलिस और सैन्य खुफिया एजेंसियां मिलकर मामले की जांच कर रही हैं।

CCTV फुटेज खंगाले जा रहे, सभी एंगल से जांच शुरू

पुलिस ने इलाके में लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज चेक करना शुरू कर दिया है। तकनीकी टीम, साइबर सेल और इंटेलिजेंस यूनिट भी इस रहस्यमयी गायब होने के पीछे की कड़ी तलाश रही हैं।

ग्वालियर निवासी हैं लेफ्टिनेंट कर्नल, वर्तमान में सागर पोस्टिंग

लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार निगम मूल रूप से ग्वालियर के निवासी हैं। वह वर्तमान में सागर के महार रेजीमेंट सेंटर में तैनात थे। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, वह बेहद अनुशासित और नियमित जीवन जीने वाले अफसर माने जाते थे।

सुबह की सैर या कोई गहरी साजिश? सवालों के घेरे में मामला

लेफ्टिनेंट कर्नल का अचानक गायब हो जाना केवल एक गुमशुदगी नहीं लग रही। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है — क्या यह कोई साजिश है, खुद से गए हैं या किसी घटना के शिकार हुए?

परिजनों से भी पूछताछ, मोबाइल लोकेशन का मिल रहा सहारा

जांच के दौरान पुलिस अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल के परिजनों से भी पूछताछ कर रहे हैं। मोबाइल की लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल ट्रेसिंग की मदद ली जा रही है।

ADSP ने दी जानकारी, कहा जल्द सुलझेगा रहस्य

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने मीडिया को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज़ी से कार्रवाई हो रही है। सभी सुराग खंगाले जा रहे हैं, और जल्द ही इस मिस्ट्री से पर्दा उठने की उम्मीद है।

सेना के भीतर भी तनाव, अनुशासन और सुरक्षा पर सवाल

इस तरह सेना के एक उच्च अधिकारी का लापता होना सेना की आंतरिक सुरक्षा और अनुशासन पर भी सवाल खड़े कर रहा है। अफसरों और जवानों में भी इस घटना को लेकर चिंता और रहस्य का माहौल है।

आखिर कहां गायब हो गए कर्नल साहब? पूरा सागर कर रहा है इंतजार

अब सबसे बड़ा सवाल यही है — क्या यह एक सामान्य गुमशुदगी है या कोई बड़ा षड्यंत्र? पूरा सागर और सेना के अधिकारी इस रहस्य के खुलासे का इंतजार कर रहे हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert