प्यार, शादी और धोखा! पत्नी के लिए तड़पता पति, सच्चाई कर देगी हैरान

Published : Feb 19, 2025, 10:04 AM IST
madhya pradesh news

सार

MP News: सागर जिले में एक पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, दो बच्चों को भी साथ ले गई। पति दर-दर भटक रहा है और SP ऑफिस में साष्टांग कर पत्नी की तलाश की गुहार लगा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें।

MP News: प्यार, शादी और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव का एक अनोखा मामला सागर जिले से सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश में दर-दर भटक रहा है। उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में एक युवक के साथ फरार हो गई। अब बेबस पति ने SP ऑफिस में साष्टांग करते हुए अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।

कैसे हुआ मामला शुरू? 

सागर जिले के जरुआखेड़ा कस्बे के मूडरा गांव में रहने वाले 25 वर्षीय बसंती कुशवाह उर्फ पूनम की शादी खुशीराम कुशवाह से हुई थी। बसंती को इंस्टाग्राम रील बनाने का बहुत शौक था और वह सोशल मीडिया पर फेमस होकर पैसे कमाना चाहती थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर आकाश कुशवाह नाम के युवक से हुई। दोनों के बीच चैटिंग और बातचीत बढ़ती गई। आकाश ने बसंती को यकीन दिलाया कि वह उसे सोशल मीडिया स्टार बना सकता है और लाखों रुपये कमाने में मदद करेगा। इसी बहकावे में आकर बसंती अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से भाग गई।

यह भी पढ़ें…विधायक लापता! शहर में गुमशुदगी के पोस्टर लगे, जानिए पूरा मामला

पति ने लगाई SP ऑफिस में गुहार 

खुशीराम कुशवाह ने बताया कि उसकी पत्नी 13 फरवरी को घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपने जीजा राकेश पटेल के घर बरोदिया कला जा रही है। वहां पहुंचने के बाद कुछ देर रुकी और फिर अचानक गायब हो गई। शाम को करीब 10 बजे बसंती ने फोन करके बताया कि वह बीना रेलवे स्टेशन पर है। यह सुनते ही खुशीराम तुरंत स्टेशन पहुंचा, लेकिन वहां पत्नी और बच्चे नहीं मिले। इसके बाद उसने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पति का दर्द: ‘मुझे मेरी पत्नी और बच्चे वापस चाहिए’ 

अपनी पत्नी की तलाश में परेशान खुशीराम ने SP कार्यालय में पहुंचकर आवेदन दिया और साष्टांग करते हुए अपनी पत्नी और बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई। उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी को आकाश से बात करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी और घर से भागने की धमकी देने लगी थी।

पुलिस जांच में जुटी 

पुलिस ने खुशीराम की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आकाश और बसंती की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। यह मामला सोशल मीडिया के अंधे मोह और रिश्तों में बढ़ती दूरियों का बड़ा उदाहरण है। क्या पुलिस खुशीराम को उसकी पत्नी और बच्चों से मिला पाएगी? इस घटना से आप क्या सबक लेते हैं? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं।

 

यह भी पढ़ें… NAKSHA: क्या है इसका मतलब? किस प्रदेश में हुई लॉन्चिंग, जानिए डिटेल्स

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert