MP News: सागर जिले में एक पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, दो बच्चों को भी साथ ले गई। पति दर-दर भटक रहा है और SP ऑफिस में साष्टांग कर पत्नी की तलाश की गुहार लगा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
MP News: प्यार, शादी और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव का एक अनोखा मामला सागर जिले से सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश में दर-दर भटक रहा है। उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में एक युवक के साथ फरार हो गई। अब बेबस पति ने SP ऑफिस में साष्टांग करते हुए अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।
सागर जिले के जरुआखेड़ा कस्बे के मूडरा गांव में रहने वाले 25 वर्षीय बसंती कुशवाह उर्फ पूनम की शादी खुशीराम कुशवाह से हुई थी। बसंती को इंस्टाग्राम रील बनाने का बहुत शौक था और वह सोशल मीडिया पर फेमस होकर पैसे कमाना चाहती थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर आकाश कुशवाह नाम के युवक से हुई। दोनों के बीच चैटिंग और बातचीत बढ़ती गई। आकाश ने बसंती को यकीन दिलाया कि वह उसे सोशल मीडिया स्टार बना सकता है और लाखों रुपये कमाने में मदद करेगा। इसी बहकावे में आकर बसंती अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से भाग गई।
यह भी पढ़ें…विधायक लापता! शहर में गुमशुदगी के पोस्टर लगे, जानिए पूरा मामला
खुशीराम कुशवाह ने बताया कि उसकी पत्नी 13 फरवरी को घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपने जीजा राकेश पटेल के घर बरोदिया कला जा रही है। वहां पहुंचने के बाद कुछ देर रुकी और फिर अचानक गायब हो गई। शाम को करीब 10 बजे बसंती ने फोन करके बताया कि वह बीना रेलवे स्टेशन पर है। यह सुनते ही खुशीराम तुरंत स्टेशन पहुंचा, लेकिन वहां पत्नी और बच्चे नहीं मिले। इसके बाद उसने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अपनी पत्नी की तलाश में परेशान खुशीराम ने SP कार्यालय में पहुंचकर आवेदन दिया और साष्टांग करते हुए अपनी पत्नी और बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई। उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी को आकाश से बात करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी और घर से भागने की धमकी देने लगी थी।
पुलिस ने खुशीराम की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आकाश और बसंती की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है। यह मामला सोशल मीडिया के अंधे मोह और रिश्तों में बढ़ती दूरियों का बड़ा उदाहरण है। क्या पुलिस खुशीराम को उसकी पत्नी और बच्चों से मिला पाएगी? इस घटना से आप क्या सबक लेते हैं? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं।
यह भी पढ़ें… NAKSHA: क्या है इसका मतलब? किस प्रदेश में हुई लॉन्चिंग, जानिए डिटेल्स