
School Holiday Declared: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए बाढ़ और भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। हालात को देखते हुए बालाघाट, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, उमरिया और अनुपपुर जैसे जिलों में स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की गई है।
बालाघाट जिले में पिछले 24 घंटों में 84 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है और अगले 24 घंटों में 8 इंच से ज्यादा बारिश की संभावना है। इस खतरे को देखते हुए कलेक्टर मृणाल मीणा ने आदेश जारी करते हुए 7 और 8 जुलाई 2025 को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाशघोषित कर दिया है।
भारतीय मौसम विभाग के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव, बालाघाट को प्राप्त अलर्ट के अनुसार, 7 जुलाई को पूरे जिले में घने बादलों के साथ भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। इससे निचले इलाकों में जलभराव और सड़क यातायात बाधित होने की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें : हर दिन 2 लाख भक्त, 1 अरब का चढ़ावा? उज्जैन का महाकाल मंदिर बना आस्था का महासागर
बालाघाट से पहले जबलपुर और मंडला जिले में भी दो-दो दिन स्कूलों में अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। मंडला में स्थिति अधिक संवेदनशील मानी जा रही है। यहां के कलेक्टर ने 7 जुलाई से 10 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की है, ताकि बच्चों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का खतरा न हो।
इन जिलों में मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए 7 जुलाई को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर अवकाश की अवधि बढ़ाई जा सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी और प्रशासन के निर्देशों के अनुसार:
यह भी पढ़ें: Indore Love Jihad Twist: फेसबुक फ्रेंड बना पति, फिर कहा- "धर्म बदलो, गोमांस खाओ!"बोली-"वापस घर जाना है"
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।