MP Weather: सितंबर में मानसून का दमदार रिटर्न, जानें अगले 10 दिन किन जिलों में होगी झमाझम बारिश?

Published : Sep 02, 2025, 09:17 AM IST
MP Monsoon Update September

सार

Will MP Witness Record Rainfall This September? सितंबर के पहले 10 दिनों में इंदौर समेत एमपी के कई जिलों में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी, अगस्त तक 25% कम बारिश के बाद अब रिकॉर्ड टूटने के संकेत! क्या बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम से मानसून और तगड़ा होगा?

Heavy Rain Alert MP Districts: मध्य प्रदेश में मानसून का रफ्तार पकड़ना अब तय माना जा रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सितंबर के पहले 10 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर इंदौर, जहां अगस्त माह के अंत तक औसत से 25% कम बारिश हुई, अब सितंबर के शुरुआती दिनों में जमकर बादल बरसने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हो रहे सिस्टम और मानसून द्रोणिका के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है। सवाल है कि क्या इस सीजन में इंदौर अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ पाएगा?

क्यों एक्टिव हो रहा है मानसून? मौसम वैज्ञानिकों ने बताए बड़े कारण

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना ऊपरी हवा का चक्रवात मंगलवार तक कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा। वहीं, पश्चिमी राजस्थान पर 5.8 किमी की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का घेरा सक्रिय है। इससे जुड़ी मानसून द्रोणिका गंगानगर, पिलानी, दतिया, रीवा, रांची, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इन सिस्टम्स के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सितंबर के पहले 10 दिनों में बारिश का दौर तेज रहेगा, इसके बाद धीरे-धीरे बारिश की तीव्रता में कमी आएगी।

इंदौर में कहां हो रही ज्यादा बारिश, पश्चिम या पूर्व?

इंदौर में इस सीजन में अब तक 627.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। दिलचस्प बात यह है कि शहर के पश्चिमी हिस्से की तुलना में पूर्वी इलाकों में ज्यादा बारिश हो रही है। उदाहरण के तौर पर सोमवार को रीगल क्षेत्र में 16.75 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि एयरपोर्ट क्षेत्र में सिर्फ 7.2 मिमी। 1 जून से अब तक रीगल क्षेत्र में 706 मिमी और एयरपोर्ट क्षेत्र में 627.9 मिमी बारिश दर्ज हुई है।

पिछले 10 सालों में सितंबर की बारिश का रिकॉर्ड क्या कहता है?

डेटा के अनुसार पिछले 10 वर्षों में सितंबर में इंदौर में कई बार भारी बारिश दर्ज की गई।

  • 2019: सितंबर में 483.3 मिमी बारिश (11 सितंबर को)
  • 2021: 482 मिमी बारिश (2 सितंबर को)
  • 2023: 516 मिमी बारिश (17 सितंबर तक) सबसे ज्यादा मासिक बारिश का रिकॉर्ड 1954 का है जब सितंबर में 766.8 मिमी बारिश हुई थी। वहीं, 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 20 सितंबर 1962 को 169.8 मिमी दर्ज की गई थी।

क्या सितंबर पूरा करेगा औसत वर्षा का कोटा?

अगस्त तक औसत से 25% कम बारिश वाले इंदौर में सितंबर की यह झमाझम बारिश राहत ला सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पहले 10 दिनों में अनुमानित बारिश हुई तो औसत वर्षा का कोटा न केवल पूरा होगा बल्कि रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं। आने वाले दिनों में मौसम का रुख किस ओर होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील
इंदौर-रतलाम के स्कूल बने देश में नंबर 1, NEP 2020 लागू करने में सबसे आगे MP