2047 तक देश का ‘टीम लीडर’ बनेगा मध्यप्रदेश! मोहन यादव का विजन चर्चा में

Published : Nov 01, 2025, 03:35 PM IST
 mp vision 2047 mohan yadav speech development roadmap

सार

मध्यप्रदेश के 70वें वर्ष में सीएम डॉ. मोहन यादव ने विजन-2047 पेश किया। एयरपोर्ट, निवेश, रोजगार और सिंहस्थ-2028 की भव्य तैयारियों के साथ प्रदेश को देश के विकास में ‘टीम लीडर’ बनाने की घोषणा की।

भोपाल। मध्यप्रदेश अपने 69 साल पूरे कर 70वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस मौके पर राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के भविष्य को लेकर बड़ा विज़न पेश किया। उन्होंने कहा कि “विजन-2047 के तहत हम अपने प्रदेश का आगामी 25 वर्षों का रोडमैप तैयार कर रहे हैं, ताकि मध्यप्रदेश देश के विकास में टीम लीडर की भूमिका निभा सके।”

मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक यात्रा और विकास का नया अध्याय

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1956 में जब तीन-चार राज्यों को मिलाकर मध्यप्रदेश का निर्माण हुआ, तब से लेकर अब तक प्रदेश ने लंबी यात्रा तय की है। “मध्यभारत, मालवा-चंबल, महाकौशल, विंध्य और बरार के कुछ हिस्सों को मिलाकर बने हमारे इस प्रदेश को देश के दिल की उपमा दी गई है। हमारा दिल जितना मजबूत और स्वस्थ होगा, देश उतना ही संपन्न रहेगा,” उन्होंने कहा।

यह भी पढ़ें: ‘दंगाई गुरु’ लिखकर CM योगी पर निशाना, सपा सांसद इकरा हसन के नाम से विवादित पोस्ट?

9वां एयरपोर्ट और हेलीकॉप्टर सेवा से बढ़ेगी हवाई कनेक्टिविटी

सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में पहले से 8 एयरपोर्ट हैं, और अब 9वें एयरपोर्ट का शिलान्यास एयरपोर्ट अथॉरिटी के विपिन कुमार द्वारा किया गया है।उन्होंने गर्व से कहा कि “हेलीकॉप्टर सुविधा के बलबूते पर मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने एक साथ सभी सेक्टरों में हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए एमओयू किए हैं।”

निवेश, रोजगार और औद्योगिक प्रगति की झलक

मुख्यमंत्री ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से 6 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं। “भोपाल में आयोजित जीआईएस (Global Investors Summit) में 24 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले, जिनमें से 8 लाख 44 हजार करोड़ के निवेश को स्वीकृति मिली है, जिससे 6 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा,” उन्होंने कहा। एमएसएमई के तहत भी 23853 करोड़ के निवेश से 8 लाख रोजगार सृजित हुए हैं।

डिजिटल पहल और प्रशासनिक सुधार

सीएम ने कार्यक्रम में ‘एमपी ई-सेवा पोर्टल’ और ‘इन्वेस्ट एमपी 3 पोर्टल’ का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि “सरकार का एक-एक रुपया सही स्थान पर और जनहित में खर्च हो।”

सिंहस्थ-2028 की भव्य तैयारी

सीएम ने बताया कि सिंहस्थ-2028 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सरकार ने समुचित योजना तैयार की है। “30 किलोमीटर लंबे घाटों पर 24 घंटे में 5 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था की जाएगी,” उन्होंने घोषणा की।

पर्यावरण, जल और कृषि पर सरकार का फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि “मध्यप्रदेश नदियों का मायका है। थोड़ा पानी दूसरे राज्य में चला जाए तो भी कोई दिक्कत नहीं। जल केवल राज्यों के लिए नहीं, बल्कि हमारे करोड़ों किसानों की जीवनरेखा है।” उन्होंने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में कपास किसानों के विकास के लिए पीएम मित्र पार्क का भी लोकार्पण किया गया है।

खेल और युवाओं के लिए नई पहल

डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि राज्य की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में एक स्टेडियम और एक हेलीपैड बनाने की दिशा में सरकार चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “यशस्वी यात्रा”

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि “मध्यप्रदेश का यह युग यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए आयाम छू रहा है। विकास के हर क्षेत्र में हम कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे।”

यह भी पढ़ें: माता-पिता का शर्मिंदा करने वाला इश्क, सगाई से पहले दुल्हन के पिता संग भागी दूल्हे की मां

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर