
Heavy Rainfall in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में मानसून अब पूरे राज्य में सक्रिय हो चुका है और 20 से 23 जून के बीच मौसम विभाग ने अशोकनगर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश (4.5 इंच तक) की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में तेज़ हवाओं के साथ बिजली गिरने और जलभराव की आशंका जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इस समय प्रदेश में तीन बड़े सिस्टम एक्टिव हैं –
इनकी वजह से पूरे प्रदेश में तेज़ बारिश, आंधी और गरज-चमक का सिलसिला अगले 4 दिन तक जारी रह सकता है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर में आंधी और मध्यम वर्षा
सिंगरौली, शहडोल, मऊगंज – भारी बारिश
अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
भोपाल, इंदौर समेत बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश
गुरुवार को 16 जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिसमें रतलाम सबसे आगे रहा (1.25 इंच)।
तापमान में आई गिरावट ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन नमी बढ़ने से उमस परेशान कर रही है।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन सहित शहरी इलाकों में तेज़ हवाएं, बिजली कड़कना और छिटपुट बारिश का सिलसिला बना रहेगा।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में रोज़ाना तेज़ बारिश और आंधी का अनुमान है। खेती, यातायात और रोज़मर्रा की गतिविधियों पर असर तय है। घर से निकलने से पहले मौसम अपडेट ज़रूर देखें।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।