Published : May 05, 2025, 10:01 AM ISTUpdated : May 05, 2025, 11:13 AM IST
मध्य प्रदेश में मई की तपिश के बीच अचानक बारिश और ओलों ने मौसम को रहस्यमय बना दिया है। अगले 4 दिन तक प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक और ओले गिरने की चेतावनी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मई की गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ले ली है। कई जिलों में बारिश और ओलों के साथ तेज आंधी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यह स्थिति अगले 4 दिनों तक बनी रहेगी।
28
इन जिलों में आज बारिश और ओलों का खतरा
मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में आज बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी में तेज हवाएं 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।
38
5 मई का अलर्ट – गरज-चमक और तेज हवाएं
5 मई को प्रदेश के लगभग 50 जिलों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश की संभावना है। खासकर इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में भारी ओलों के गिरने की चेतावनी है। किसानों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
6 मई को भी पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से पूरे मध्य प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा। सभी संभागों के जिलों में बारिश, ओले और आंधी का असर देखने को मिलेगा। कुछ जगह बिजली गिरने की भी संभावना है।
58
7 मई को भी नहीं मिलेगी राहत
7 मई को ग्वालियर, भोपाल, रीवा, जबलपुर, सागर, उज्जैन, इंदौर समेत 40 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कई जगहों पर तापमान में 4-5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। मौसम लगातार ठंडा बना रहेगा।
68
मौसम परिवर्तन की क्या है वजह?
IMD के अनुसार, वर्तमान मौसम में बदलाव का मुख्य कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन का सक्रिय होना है। वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि अगले 4 दिनों तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा, जिससे कई जिलों में बिजली, गरज-चमक, ओले और 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
78
कई जगह हुई बारिश, गिरे ओले
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन के कारण ये असामान्य बदलाव हो रहे हैं। रविवार को इंदौर में पौने 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। भोपाल और उज्जैन में भी ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा।
88
8 मई तक सावधानी बरतें – मौसम विभाग की चेतावनी
8 मई तक मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और ओले गिरने की संभावना बनी रहेगी। प्रशासन ने जनता को सतर्क रहने की अपील की है। मौसम से जुड़ी जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट और अपडेट्स चेक करते रहें।