
MP Weather: मध्य प्रदेश इस समय प्रचंड गर्मी की चपेट में है। प्रदेश के कई शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा चुका है। गुरुवार को मौसम विभाग ने 21 जिलों में हीटवेव यानी लू को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। लगातार तेज धूप और तपिश के कारण दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग ने बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, पांढुरना, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में लू का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार, मध्य प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों—जैसे इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग—में पहले से ही लू का असर है। अब पूर्वी जिलों जैसे सागर, सीधी, रीवा, सिंगरौली में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है।
26-27 अप्रैल को छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी और बालाघाट में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे इन क्षेत्रों में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन बाकी राज्य में गर्मी का दौर जारी रहेगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।