
Bhopal gym controversy News: भोपाल में एक जिम को लेकर सांप्रदायिक तनाव का मामला गरमा गया है, जहां एक सब-इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को जिम में ट्रेनिंग देने और लेने से रोकने का निर्देश दिया। मामला वायरल वीडियो के बाद सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सब-इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा को जिम संचालक से यह कहते हुए देखा गया— “कोई भी मुस्लिम यहां ट्रेनिंग लेने या देने नहीं आएगा, मैं आपको साफ बता रहा हूं।”
सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या नगर इलाके के एक जिम में बजरंग दल के कुछ सदस्य पहुंचे और वहां मौजूद मुस्लिम ट्रेनर्स पर आपत्ति जताई। स्थिति तनावपूर्ण न बने, इसलिए पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इसी दौरान सब-इंस्पेक्टर का बयान सामने आया।
पुलिस प्रशासन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुष्टि होने के बाद सब-इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा को फील्ड ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस ऐसे किसी भी बर्ताव को बर्दाश्त नहीं करेगी जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ता हो। “पुलिस निष्पक्ष रूप से कानून का पालन कर रही है।”
भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने मामले पर कहा कि अब ऐसे जिम की सूची तैयार की जा रही है जहां मुस्लिम ट्रेनर्स मौजूद हैं। हालांकि, उनके बयान ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर दो पक्षों में बंटे नज़र आ रहे हैं। एक ओर यह बहस हो रही है कि क्या यह पुलिस की सांप्रदायिक सोच है या सिर्फ तनाव रोकने की कोशिश?
फिलहाल पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है। समुदायों के बीच तनाव न फैले इसके लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।