एमवाय के डॉक्टर ने की सुसाइड की कोशिश, काम बंद कर हंगामा कर रहे सभी डॉक्टर, भारी पुलिस बल तैनात

Published : Nov 04, 2023, 11:34 AM ISTUpdated : Nov 04, 2023, 11:48 AM IST
my hospital indore

सार

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा काम बंद करके हंगामा किया जा रहा है। वे संभायुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

इंदौर. एचआईवी पेशेंट को थप्पड़ मारने वाले एमवाय अस्पताल के एक जूनियर डॉक्टर ने शुक्रवार को सुसाइड करने की कोशिश की, उसे गंभीर अवस्था में आईसीयू में एडमिट किया गया है। जानकारी मिलते ही सभी जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। ऐसे में मरीज इलाज के लिए तड़प रहे हैं और जूनियर डॉक्टर्स हंगामा कर रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एमवाय अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

जानकारी के अनुसार पिछले शनिवार को एमवाय के जूनियर डॉ आकाश कौशल ने एक एचआईवी के पेशेंट को थप्पड़ मार दिया था। इस मामले ने तुल पकड़ लिया था। इस कारण अस्पताल प्रशासन को भी जांच बैठानी पड़ी। कहा जा रहा है कि इस जांच के कारण डॉक्टर आकाश मानसिक रूप से परेशान थे। इस कारण डॉक्टर ने टेंशन में आकर खुदखुशी करने की कोशिश की। जानकारी मिलते ही डॉक्टर को तुरंत इलाज के लिए एडमिट किया गया, बताया जा रहा है कि फिलहाल डॉक्टर की स्थिति गंभीर है।

 

जूनियर डॉक्टर ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। डॉक्टर द्वारा किसी बात को लेकर एचआईवी पेशेंट के साथ जमकर मारपीट की गई थी। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दिख रहा था कि डॉक्टर द्वारा एक के बाद एक कई थप्पड़ मरीज को मारे गए थे।

 

ये था पूरा मामला

एक एक्सीडेंट का मरीज एमवाय अस्पताल में आया था। जिसका इलाज जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल कर रहे थे। क्योंकि वे आर्थोपेडिक डॉक्टर हैं। उन्हें जब अचानक पता चला कि वह पेशेंट एचआईवी पॉजीटिव है। तो उन्होंने उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया था। इसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया और वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

 

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert