कलेक्टर को टीचर का जवाब : बीवी के बिना गुजर रही हर रात, दुल्हन लाओ तब करूंगा ड्यूटी

Published : Nov 04, 2023, 10:44 AM ISTUpdated : Nov 04, 2023, 10:47 AM IST
latter

सार

मध्यप्रदेश के एक टीचर ने कारण बताओ नोटिस का जवाब बड़ा बेतुका दिया है। टीचर की ऐसी मानसिकता को देखते हुए उन्हें तत्काल निलंबित भी कर दिया है।

सतना. विधानसभा चुनाव 2023 को पूर्ण कराने के लिए प्रदेश में शिक्षा विभाग से लेकर अन्य शासकीय विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी ठीक से करने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस ट्रेनिंग में जो कर्मचारी नहीं पहुंचता है। उसे सीधे कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है।

 

मध्यप्रदेश के सतना जिले के शासकीय उमावि महुहर के टीचर अखिलेश कुमार तिवारी को 16 अक्टूबर को रामपुर बघेलान में प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होना था। उनकी ड्यूटी मतदान अधिकारी 1 के रूप में लगाई गई थी। लेकिन वे प्रशिक्षण लेने के लिए नहीं पहुंचे। इस घोर लापरवाही के लिए उन्हें कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सतना द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस नोटिस का जबाव उन्होंने ऐसा दिया कि हर कोई टीचर की निंदा कर रहा है। इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें :  ED Raid Chhattisgarh : बिस्तर से लेकर कमोड तक निकली नोटों की गड्डियां, ड्राइवर के घर मशीन से गिने नोट

 

यह भी पढ़ें : भाजपा के कद्दावर नेताओं पर नजर रखने कांग्रेस ने तैनात किए 12 तेज तर्राट प्रवक्ता, कंट्रोल रूम भी बनाया, देखें लिस्ट

 

टीचर अखिलेश कुमार ने ट्रेनिंग में नहीं पहुंचने के जवाब में लिखा- मेरी पूरी उम्र बिना बीवी के बीत रही है। पहले मेरी शादी करवाईए, दहेज 35 लाख रुपए लूंगा, ​रीवा में सिंगरोली टावर या समदडिया में एक फ्लेट लोन करवाईये, उन्होंने लिखा नौकरी लगने के बाद मेरा हाथ तोड़ दिया गया है। बैक बोन भी काम नहीं करती है। स्कूल में बच्चों की अंकसूची में कक्षा अध्यापक की जगह भी दूसरे शिक्षक से हस्ताक्षर करवा लिए जाते हैं। संविलियन के बाद भी एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। मेरा सारा भौतिक सुख का सामान एक रिटायर इंजीनियर ने जब्त कर लिया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी