CM मोहन यादव इंदौर की घटना से दुखी, बोले-अनाथ आश्रम में रहस्यमयी तरीके से 5 बच्चों की मौत ह्रदय विदारक

इंदौर में अचानक रहस्यमयी तरीके से 5 बच्चों की मौत हो गई। घटना मल्हारगंज में युगपुरुष धाम स्थित अनाथालय की है। सीएम मोहन यादव ने कहा- आश्रम के बच्चों के असामयिक निधन का समाचार ह्रदय विदारक है। बाबा महाकाल  दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 3, 2024 7:52 AM IST / Updated: Jul 03 2024, 01:31 PM IST

इंदौर, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जो घटना हुई वह दिल को झकझोर देने वाली है। कैसे अनाथ आश्रम के 5 मासूम बच्चों की अचानक से मौत हो जाती है। मासूमो की मौत की वजह अब भी रहस्यमय बनी हुई है। इसके पीछे क्या कारण अभी तक सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने कहा- बच्चों के असामयिक निधन का समाचार ह्रदय विदारक है।

कहीं यह तो नहीं युगपुरुष धाम अनाथालय में बच्चों के मौत की वजह

दरअसल, यह घटना मंगलवार सुबह इंदौर के मल्हारगंज में युगपुरुष धाम स्थित अनाथालय की है। जहां सबसे पहले खबर आई थी कि दो बच्चों की मौत हो गई। लेकिन रात तक दो बच्चों की जान और चली गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहां मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट दर्शाया गया है। वहीं संदिग्ध रूप से फूड प्वाइजनिंग भी मौत का कारण हो सकता है। फिलहाल इस मामले में गठित जांच दल ने युगपुरुष धाम से बच्चों को खिलाए जाने वाले भोजन-पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। जल्द ही दोषियों का पता चलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अनाथ आश्रम में मारे गए चार बच्चों से दुखी सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- इंदौर के अनाथ आश्रम के मासूम बच्चों के असामयिक निधन का समाचार ह्रदय विदारक है। मैं बाबा महाकाल से दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा गंभीर रूप से बीमार सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। इस दुखद घटना की जाँच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है तथा मल्हारगंज एसडीएम को उनके असंवेदनशील व्यवहार के लिए पद से हटा दिया गया है।

युगपुरुष धाम आश्रम में कब बना

बता दें कि इंदौर के अनाथ आश्रम में 206 बच्चे रहते हैं, जिनमें से कम से कम 35 अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं। युगपुरुष धाम आश्रम में दिव्यांग बच्चे ही रहते हैं। आश्रम की स्थापना 2006 में की गई थी। जिसका संचालन युगपुरुण स्वामी परमानंदगिरी महाराज करते हैं। जिन 5 बच्चों की मौत हुई है। उनमें आकाश उम्र-7, करण उम्र 11, शुभ उम्र 8, छोटा गोविंद उम्र 5,रानी कुमारी हिमानी उम्र 13 साल है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस कांड के बाद पहली बार कैमरे के सामने आया 'भोले बाबा' । Narayan Sakar Hari
Hathras Stampede: देव प्रकाश मधुकर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 'भोले बाबा' का है राइट हैंड
अनंत-राधिका संगीत सेरेमनी: Salman-Dhoni से लेकर नेहा शर्मा तक, लगा VIPs का तांता
टोंक: गलत ले लिया... अरे बाप रे कहते रह गए लोग और पानी में समां गया ट्रक, Shocking Video
हाथरस हादसा: SIT ने जांच में किसको ठहराया जिम्मेदार? न्यायिक जांच आयोग की टीम भी पहुंचेगी