लोकसभा में बयान देकर बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी: एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कर दी इस्तीफा की मांग

Published : Jul 02, 2024, 09:15 PM IST
Mohan Yadav government

सार

डॉ.मोहन यादव ने कहा कि केवल बीजेपी या हिंदूवादी संगठन ही नहीं, कांग्रेस के तमाम नेता भी राहुल गांधी के बातों से असहमत हैं।

CM Mohan Yadav on Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दिए गए बयान को लेकर सदन से लेकर बाहर तक हंगामा मचा हुआ है। पीएम मोदी, उनकी कैबिनेट के अलावा पूरा बीजेपी संगठन उन पर हमलावर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी राहुल गांधी के भाषण का विरोध किया है। डॉ.मोहन यादव ने कहा कि केवल बीजेपी या हिंदूवादी संगठन ही नहीं, कांग्रेस के तमाम नेता भी राहुल गांधी के बातों से असहमत हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को राहुल गांधी से इस्तीफा मांग लेना चाहिए।

राहुल गांधी को लेकर क्या कहा डॉ.मोहन यादव ने?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की बातों से असहमति जताई है। मुझे लगता है कि राहुल गांधी से उनके इस्तीफे के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बात करनी चाहिए।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी