
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि लोकनिर्माण विभाग जिस प्रकार से अच्छे काम, नवाचार कर रहा है, नवीन तकनीकी होती इसीलिए है। जितना हम नई तकनीक के माध्यम से इंवॉल्वमेंट में आयेंगे हमारा उनसे संपर्क होगा उतना ही जनता के कल्याण के लिए नए-नए रास्ते खुलते जाएंगे। ऐसे में ये नवाचार लोकनिर्माण विभाग के लिए भी फलदायी और सरकार के लिए भी शुभदायी हो। मेरी अपनी ओर से आप सबको बधाई...
'गड्ढे की फोटो खींच कर दे...
मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश की जनता की ओर से आप सभी को बताना चाहूंगा। इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के हमारे सारे मित्र यहां मौजूद हैं। आप सब इस बात को लोगों तक पहुंचाएं। मैं विभाग से कहूंगा कि गड्ढे हो और कोई फोटो खींच कर दे अच्छी चीज है लेकिन उससे भी अच्छी बात ये है कि गड्ढे ही ना हो। 40 हजार किलोमीटर में आप अपनी सजगता से यह मौका ना लाए की कोई फोटो खींचना पड़े।
सीएम मोहन यादव ने की यह अपील
मैं उम्मीद करता हूं कि ये सेवा ऐसी है जिसका कोई उपयोग न करें तो ज्यादा अच्छा है। हमारी सजगता से यह सारी बातें आती हैं। हम सब जानते हैं बारिश का समय है डामर और पानी की आपस में दुश्मनी है। डामर वाली सड़क के ऊपर जब कहीं जल भराव की स्थिति बनेगी या कोई भारी वाहन उससे गुजरता है तो वहां तो निकल जाता है लेकिन उसकी कीमत सड़क को चुकानी पड़ती है। ऐसे प्रबंधन करेंगे कि भविष्य में ऐसी सारी समस्याओं का समाधान हम आसानी से कर पाए। शुभारंभ अवसर पर विभागीय मंत्री श्री राकेश सिंह और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।