MP के अलीराजपुर में फंदे पर लटकी मिली 5 लाशें, दिल्ली के बुराड़ी की तरह कनेक्शन

Published : Jul 01, 2024, 02:07 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 02:26 PM IST
alirajpur

सार

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक घर के अंदर पांच लोगों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। हत्या है या सामूहिक आत्महत्या, इसको लेकर फिलहल पुलिस जांच कर रही है। यह पांचों लाशें पति-पत्नी और तीन बच्चों के हैं। 

अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक घर के अंदर पांच लोगों की लाशें फांसी के फंदे पर लटके मिले। दुखद बात यह है कि फंदे पर लटके मिले यह शव पति-पत्नी और तीन बच्चों के हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला हत्या है या सामूहिक आत्महत्या, इसको लेकर फिलहल पुलिस जांच कर रही है। ठीक इसी तरह की घटना आज से 6 साल पहले दिल्ली के बुराड़ी में सामने आई थी।

आलीराजपुर जिले राउड़ी गांव की घटना

आलीराजपुर जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के राउड़ी गांव की है। जहां सोमवार सुबह 7 बजे पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। खबर मिलते ही जिले के एसपी राजेश व्यास समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं एफएसएल की टीम को भी मौके पर पहुंचने वाली है। जिससे पता लगेगा मुख्यालय से घटनास्थल के लिए निकल चुकी है। जिससे पता लग सकेगा कि यह सुसाइड है या मर्डर।

यह भयानक दृश्य देखकर चाचा के होश उड़ गए

अलीराजपुर पुलिस ने मरने वालों की पहचान पति जागर सिंह, उसकी पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के रूप में की है। सबसे पहले इस घटना की जानकारी मृतक के चाचा राकेश जब सुबह घर पहुंचे तो उनके यह भयानक दृश्य देखकर होश उड़ गए। उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी गई।

किसी को यकीन नहीं, वो सुसाइड करेंगे

इस तरह से पूरे परिवार के सदस्यों के शव मिलने से गांव में मातम की लहर है। पड़ोसियों और ग्रामीणों को यकीन नहीं हो रहा है कि जागर सिंह ऐसा कुछ कदम उठा सकता है। मृतक किसान था, उसने अपना घर भी खेत पर बनाया हुआ था। कभी उसने परिवार और गांव के लोगों से ऐसी कोई परेशानी का जिक्र नहीं किया था, जिसके चलते वह इतना बड़ा कदम उठा सके। वहीं परिवार और रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस क्राइम के सभी एंगल पर जांच कर रही है।

बुराड़ी ने देश को हिलाकर रख दिया था

बता दें कि अलीराजपुर में जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ठीक इसी तरह का मामला आज के ही दिन यानी आज ही की तारीख 1 जुलाई 2018 को दिल्ली के बुराड़ी से सामने आई थी। 6 साल पहले आई इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। कैसे घर के अंदर एक ही परिवार के 11 लोगों के शव फंदे पर लटके मिले थे।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में सामूहिक सुसाइड, घर के पास टांके में मिली बेटा-बहू और मां की लाश

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी