MP के अलीराजपुर में फंदे पर लटकी मिली 5 लाशें, दिल्ली के बुराड़ी की तरह कनेक्शन

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक घर के अंदर पांच लोगों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। हत्या है या सामूहिक आत्महत्या, इसको लेकर फिलहल पुलिस जांच कर रही है। यह पांचों लाशें पति-पत्नी और तीन बच्चों के हैं।

 

अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक घर के अंदर पांच लोगों की लाशें फांसी के फंदे पर लटके मिले। दुखद बात यह है कि फंदे पर लटके मिले यह शव पति-पत्नी और तीन बच्चों के हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला हत्या है या सामूहिक आत्महत्या, इसको लेकर फिलहल पुलिस जांच कर रही है। ठीक इसी तरह की घटना आज से 6 साल पहले दिल्ली के बुराड़ी में सामने आई थी।

आलीराजपुर जिले राउड़ी गांव की घटना

Latest Videos

आलीराजपुर जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के राउड़ी गांव की है। जहां सोमवार सुबह 7 बजे पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। खबर मिलते ही जिले के एसपी राजेश व्यास समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं एफएसएल की टीम को भी मौके पर पहुंचने वाली है। जिससे पता लगेगा मुख्यालय से घटनास्थल के लिए निकल चुकी है। जिससे पता लग सकेगा कि यह सुसाइड है या मर्डर।

यह भयानक दृश्य देखकर चाचा के होश उड़ गए

अलीराजपुर पुलिस ने मरने वालों की पहचान पति जागर सिंह, उसकी पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के रूप में की है। सबसे पहले इस घटना की जानकारी मृतक के चाचा राकेश जब सुबह घर पहुंचे तो उनके यह भयानक दृश्य देखकर होश उड़ गए। उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी गई।

किसी को यकीन नहीं, वो सुसाइड करेंगे

इस तरह से पूरे परिवार के सदस्यों के शव मिलने से गांव में मातम की लहर है। पड़ोसियों और ग्रामीणों को यकीन नहीं हो रहा है कि जागर सिंह ऐसा कुछ कदम उठा सकता है। मृतक किसान था, उसने अपना घर भी खेत पर बनाया हुआ था। कभी उसने परिवार और गांव के लोगों से ऐसी कोई परेशानी का जिक्र नहीं किया था, जिसके चलते वह इतना बड़ा कदम उठा सके। वहीं परिवार और रिश्तेदारों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस क्राइम के सभी एंगल पर जांच कर रही है।

बुराड़ी ने देश को हिलाकर रख दिया था

बता दें कि अलीराजपुर में जैसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ठीक इसी तरह का मामला आज के ही दिन यानी आज ही की तारीख 1 जुलाई 2018 को दिल्ली के बुराड़ी से सामने आई थी। 6 साल पहले आई इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। कैसे घर के अंदर एक ही परिवार के 11 लोगों के शव फंदे पर लटके मिले थे।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में सामूहिक सुसाइड, घर के पास टांके में मिली बेटा-बहू और मां की लाश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश