दोनों एक ट्रक पर ड्राइवर और कंडक्टर की नौकरी करते थे। संजू और पप्पू अक्सर हर टाइम साथ रहते थे। लेकिन दोनों के बीच जरा सी बात पर इस कदर झगड़ा हुआ कि आरोपी अपने ही जिगरी यार का कातिल बन गया। यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है।
जबलपुर, कहतें खून के रिश्ते से भी गहरा और बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता। लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक फ्रेंड ने इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। जिसने अपने जिगरी यार को इतनी भयानक मौत दी कि जिसे सुनकर पुलिसिवालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। आरोपी ने पहले अपने दोस्त को नंगा किया फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर 100 से ज्यादा बार लातें मारी। अंत में उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए उसने पत्थर से चेहरा कुचल दिया। फिर आग लगाने ही वाला था कि वो पकड़ा गया। इस पूरी वारदात के पीछे की वजह थी मृतक ने उससे 2500 रुपए उधार लिए थे जिसे उसने चुकाए नहीं थे।
बचपन का दोस्त ही ऐसे बन गया कातिल
दरअसल, यह शॉकिंग क्राइम जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में अंधमूक बाईपास का है। जहां आरोपी पप्पू कोरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसने अपने दोस्त संजू लोधी की हत्या की है। वजह यह थी कि मृतक ने उससे 2500 रुपए उधार लिए थे। जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, लेकिन पप्पू इतना क्रूर बन गया कि वह अपने ही दोस्त का कातिल हो गया।
लाश जलाने लगा-लेकिन माचिस नहीं जली और...
संजू और पप्पू 10 साल पुराने दोस्त थे। दोनों साथ में एक ट्रक पर ड्राइवर और कंडक्टर की नौकरी करते थे। बताया जाता है कि एक दिन संजू ने पप्पू की जेब से 1500 रुपए निकाल लिए थे। जिसको लेकर दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। बस इसी बात का आरोपी को बदला लेना था। जो उसने बेरहमी से ले लिया। आरोपी दोस्ती की लाश लेकर बाइक से लेकर गया। सुनसान इलाके में शव को गिरा दिया। इसके बाद आग लगाने लगा। लेकिन बारिश की वजह से माचिस नहीं जल सकी और पुलिस को इस बात की भनक लगी तो उसे गिरफ्तार कर लिया।
MP में किसान से क्रूरता: घर में घुसकर उंगलियां काट दी-सिर फोड़ दिया, बेटे की कर दी हत्या