मध्य प्रदेश के गुना जिले में आधी रात को दबंगों ने किसान के घर में घुसकर उसकी उंगलियां काट दी सिर पर पत्थर से हमला करके खोपड़ी फोड़ दी। इतना ही नहीं आरोपी कुछ साल पहले पीड़ित परिवार के बेटे की हत्या भी कर चुके हैं।
गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले से दबंगों ने एक किसान पर इस तरह जानलेवा हमला किया कि उसकी पहले एक हात की तीन उंगलियं काट दीं। इसके बदा सिर पर पत्थर से वार कर खोपड़ी फोड़ दी। आरोपी आधी रात के बाद पीड़ित के घर घुसे और तांडव मचाने लगे। फिलहाल किसान की हालत सीरियस बनी हुई है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि यही आरोपी पीड़ित के बेटे की हत्या भी कर चुके हैं।
रात 12 बजे के बाद की है पूरी कहानी
दरअसल, यह शॉकिंग वारदात गुना जिले के उसी गांव की की है। जहां बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 12 बजे के बाद आरोपियों ने इसे अंजाम दिया। जब किसान होश आने के बाद 3 बजे अपने घर पहुंचा और उसने पूरी वारदात परिवार को बताई। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी हैं। वहीं पुलिस थाने में भी जाकर मामला दर्ज कराया।
7 साल पहले किसान के बेटे की कर चुके हैं हत्या
बता दें कि जिन आरोपियों ने किसान पर यह हमला किया है। उन्होंने ही किसान के बेटे का आज से 7 साल पहले मर्डर किया था। वजह थी उसके बेटे का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। जब युवती के परिवार को इसकी भनक लगी तो युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जाता है कि आरोपियों को सजा भी हुई थी, लेकिन बाद में आरोपी लोअर कोर्ट से बरी हो गए। हालांकि मामला हाईकोर्ट में लगा हुआ है।
इस वजह से किसान पर किया जानलेवा हमला
पुलिस की शुरूआती जांच में जो सामने आया है कि उसके मुताबिक, यह आरोपी बेटे की हत्या का केस वापस लेने के लिए किसान पर दबाव बना रहे थे। जब किसान ने केस वापस लेने से इंकार कर दिया तो उस पर आरोपियों ने यह हमला किया। बता दें कि हमलावर पीड़ित किसान के गांव के ही रहने वाले हैं।