टी20 विश्व कप 2024 जीत जश्न पूरे भारत में भव्य तरीके से मनाया गया। युवा हाथ में तिरंगा और खिलाड़ियों की तस्वीरें लेकर नाचते नजर आए। लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में इस सेलिब्रेशन के कारण एक बच्चे की मौत हो गई।
जबलपुर, इंडियन क्रिकेट टीम ने दो दिन पहले टी20 विश्व कप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है। जिसका सेलिब्रेशन आधी रात से लेकर सुबह तक क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के साथ मनाया। लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारत की जीत ते जश्न में एक हादसा हो गया और 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
जबलपुर के गोहलपुर इलाके भारत की जीत का जश्न
दरअसल, यह घटना जबलपुर के गोहलपुर इलाके की है। जहां रविवार को कुछ बच्चों ने भारत की जीत की खुशी में पटाखे फोड़ जश्न मनाया। यह बच्चे पटाखे को स्टील के गिलास के नीचे रखकर फोड़ रहे थे। तभी गिलास के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसका एक टुकड़ा पांच साल के बच्चे के पेट में जाकर घुस गया। आनन फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जब गिलास का टुकड़ा बच्चे के पेट में जा घुसा
मामले की जांच कर रहे गोहलपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने कहा-बच्चों के पटाखे फोड़ते वक्त यह हादसा हुआ है। मृतक बच्चे का नाम दीपक ठाकुर है। जिसकी इस में जान चली गई है। गिलास का टुकड़ा इस कदर पेट के अंदर जा घुसा कि डॉक्टरों ने उसे जाते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की खंगाला जा रहा है। जो भी कोई इस घटना में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
टी 20 विश्व कप जीत का जश्न अब तक जारी...
बता दें कि शनिवार हार भारत ने वेस्टइंडीज के बारबडोस स्टेडियम में खेले गए टी 20 फाइनल मैच के दौरान भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर इतिहास रच दिया। जिसका सेलिब्रेशन मुंबई से लेकर जयपुर और अहमदाबाद से लेकर चैन्नई तक हुआ। युवा हाथ में तिरंगा और खिलाड़ियों की तस्वीरें लेकर नाचते नजर आए। तो वहीं कुछ लोग सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर उनके हार्न और लाइट में डांस करते देखे गए।
यह भी पढ़ें-MP के अलीराजपुर में फंदे पर लटकी मिली 5 लाशें, दिल्ली के बुराड़ी की तरह कनेक्शन