
Jabalpur Love Story: जबलपुर से आई यह खबर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। ननद और भाभी का रिश्ता जहां आमतौर पर हंसी-मज़ाक या नोकझोंक से जुड़ा होता है, वहीं इस मामले में यह रिश्ता प्रेम प्रसंग में बदल गया। दोनों ने घर-परिवार को पीछे छोड़ दिया और अचानक फरार हो गईं। पति को तब झटका लगा जब उसने पत्नी का छोड़ा हुआ मोबाइल खंगाला और ननद-भाभी की रोमांटिक चैटिंग सामने आ गई। पुलिस अब मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।
अमरपाटन इलाके में आशुतोष की पत्नी संध्या और उसकी ममेरी बहन मानसी के बीच एक रहस्यमय प्रेम प्रसंग सामने आया। आशुतोष ने सात साल पहले संध्या से लव मैरिज की थी। शादीशुदा जिंदगी सामान्य चल रही थी और उनका एक पांच साल का बेटा भी है। पढ़ाई के सिलसिले में आशुतोष और संध्या जबलपुर शिफ्ट हो गए। घर में संध्या की ननद मानसी का अक्सर आना-जाना होता था और दोनों के बीच अच्छे संबंध बन गए। सब कुछ सामान्य लगता था, किसी को भी किसी शक का अंदेशा नहीं था।
12 अगस्त को संध्या अचानक घर से लापता हो गई। अगले दिन वह जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मिली और थोड़े समय के लिए अपने पति और बेटे के पास रही। लेकिन 22 अगस्त को संध्या ने मोबाइल घर पर छोड़कर बाहर जाने का फैसला किया और अब तक वापस नहीं आई। पति आशुतोष अपनी पत्नी की लापता होने से बेहद परेशान था, लेकिन उसे यह कभी अंदेशा नहीं हुआ कि पत्नी और ननद के बीच रिश्ते में कुछ और भी हो सकता है।
पत्नी के लापता होने के कुछ दिन बाद, आशुतोष ने घर में रखा संध्या का मोबाइल देखा। उसके मोबाइल में ननद मानसी के साथ रोमांटिक चैटिंग थी। यह देखकर आशुतोष के पैरों तले जमीन खिसक गई। पति के लिए यह पूरी घटना एक बड़ा सस्पेंस और रहस्य बन गई।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, पति ने घमापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। चूंकि संध्या मोबाइल अपने पास नहीं ले गई, इसलिए लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, पुलिस को कुछ तकनीकी साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर संध्या और मानसी की तलाश जारी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।