नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर है। जहां सिवनी मालवा के गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिले हैं। इस घटन से पूरे इलाके में हड़कंप मचा है, हैरान की बात यह है कि पिता और पुत्र के शव रेलवे पटरी पर मिले तो वहीं पत्नी की लाश बंद कमरे में था। जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
पति-पत्नी के साथ 5 साल का मासूम बेटा भी मारा गया
दरअसल, यह घटना सिवनी-मालवा के रूपादेह गांव की है, जहां बानापुरा रेलवे ट्रैक पर आज गुरूवार को दो शव मिले। जहां इनकी पहचान संदीप लौवंशी (30) और उसके 5 साल के बेटे तक्षित लौवंशी के रूप में हुई। जब लोग मृतके घर पहंचे तो अंदर कमरे में पत्नी पूजा लौवंशी का शव फंदे पर लटका था।
पुलिस को भी समझ नहीं आ रही तीनों के मरने की थ्योरी
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अफसर सोनाली चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुची और महिला का शव वरामद किया। इसके बाद बाप-बेटे के शव भई लाए गए और तीनों लाशें पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाए गए। वहीं पुलिस ने परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, कि तीनों की मौत आखिर किस वजह से हुई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तीनों सुसाइड किया है। हालांकि अभी आत्महत्या की वजह का भी पता नहीं लगा है। पुलिस को तीनों के मरने की थ्योरी समझ में नहीं आ रही है।
4 दिन पहले ही बड़े पापा के निधन पर गए थे शोक जताने
वहीं इस मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक सहजाद खान ने बताया कि 4 दिन पहले ही मृतक संदीप के बड़े पापा का निधन गांव में हुआ था। तो वह तीनों शोक व्यक्त करने के लिए आए हुए थे, इसके बाद शाम को तीनों पति-पत्नी और बेटा वापस अपने गांव चले गए थे। परिवार के लोगों का कहना है कि उनको देखकर कभी नहीं लगा कि वह किसी परेशानी से जूझ रहे हैं और परेशान होकर इतना बड़ कदम उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-इंदौरः मॉर्निंग वाक रहे सेना के 2 अफसरों पर हमला, महिला अधिकारी के साथ गैंगरेप