सार
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में मऊ-मंडलेश्वर रोड पर जाम गेट के समीप बुधवार अल सुबह दो सैन्य अधिकारियों पर 6 हमलावरों ने हमला किया है, इसी के साथ उनके साथ जो महिला मित्र थी उसके साथ गैंगरेप किया। शिकायत करने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार फरार हो गए हैं।
महिला मित्र के साथ किया गलत काम
जानकारी के अनुसार- मऊ छावनी कस्बे में बुधवार अलसुबह दो सेना के अफसर वॉक पर निकले थे वह अपनी कर में बैठे थे, तभी 6 हमलावर वहां पहुंचे और उन्हें घेर लिया, हमलावरों ने एक अफसर और एक महिला अधिकारी को किडनैप कर दो अन्य अफसर को 10 लख रुपए की फिरौती लाने के लिए कहा, इसके बाद सैन्य अफसरों के साथ वाक पर आई महिला मित्र के साथ गलत काम किया।
2 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार
इसके बाद अफसराें ने नेटवर्क मिलते ही अपने साथी अफसरों को फोन कर इस घटना के बारे में सूचना दी, जिसके बाद उनके साथी वहां पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। फिर सभी सैन्य अफसरों को मेडिकल जांच के लिए महू सिविल अस्पताल लाया गया। पुलिस में इस मामले में लूट, डकैती, बलात्कार और शस्त्र अधिनियम से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में एसपी हितिका वासल ने बताया कि जिन दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक के खिलाफ 2016 में लूट का मामला दर्ज है, बताया जा रहा है कि हमलावरों में एक के पास पिस्तौल भी थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
आर्मी कॉलेज में ले रहे प्रशिक्षण
बताया जा रहा है कि दोनों अफसर आर्मी कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे हैं और मंगलवार रात अपनी दो महिला मित्रों के साथ जाम गेट के पास छोटी जाम फायरिंग रेंज पर गए थे, तभी अचानक 6 हथियारबंद बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया, बदमाशों ने ट्रेनी अफसरों और उनकी महिला मित्रों को पहले बुरी तरह पीटा और पैसे और कीमती सामान लूट लिए, बदमाशों के पास पिस्तौल, चाकू और डंडों थे।
यह भी पढ़ें : ये कैसी रील बना रहे थे पति-पत्नी और बेटा, एक झटके में हो गई तीनों की मौत