पहला करवा चौथ था तो 16 श्रंगार कर आई पत्नी, पति ने जो क्रूरता कि वो शर्मनाक थी

Published : Oct 11, 2025, 04:18 PM IST
Madhya Pradesh

सार

Karva Chauth 2025 :मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक खतरनाक खबर है। गडरवारा से एक महिला अपने पति के पास करवा चौथ का व्रत तुड़वाने के लिए गई थी। लेकिन उसे क्या पता था जिसकी उम्र के लिए वह निर्जला उवपास  रही वह इतना बड़ा हैवान निकलेगा।

Madhya Pradesh News :पति के लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं दिन भर निर्जला उपवास रहती हैं। पति भी पत्नी के लिए तोहफा यादगार तोहपा देते हैं और जिंदगी भर साथ देने का वादा करते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से जो खबर सामने आई है, वह दिल दहला देने वाली है। यहां एक महिला करवाचौथ का व्रत खोलने ससुराल पहुंची थी, लेकिन उसके साथ हसबैंड और उसके ससुराल वालों ने जानवरों जैसा रवैया अपनाया। लाठी-डंडों से पीटा, घसीटा और फिर रस्से से बांध दिया। जो यातनाएं दी वह रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं। महिला ने इस पूरी घटना का दर्द बयां किया है…

यह भी पढ़ें-इंदौर में 5 माह के बेटे के साथ मां ने किया सुसाइड, मौत का तरीका दिल दहला देगा

महिला को देखते ही क्रूर बन गए ससुराल वाले

दरअसल, यह घटना नरसिंहपुर जिले के चीचली इलाके की है। जहां गाडरवारा की रहने वाली दीपा कौरव 10 अक्टबूर को मायके से अपनी ससुराल करवाचौथ व्रत की पूजन करने के लिए गई थी। युवती ने बताया कि जैसे वही वह गेट के अंदर हुई तो उसे ससुरालवाले लोग गाली देने लगे, इतन ही नहीं पति ने भी उनका साथ दिया। युवती ने जब करवा चौथ व्रत तोड़ने को पति से कहा तो उसने परिजनों के साथ मिलकर मुझे इतना पीटा गया कि पूरे शरीर पर निशान पड़ गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पति ने बयां की पूरी दर्द भरी कहानी…

दीपा ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना का दौर पिता की मौत के बाद शुरू हुआ। पीड़िता ने शिकायती आवेदन में कहा, मेरे पिता के पास दो मकान, दो प्लॉट और कृषि भूमि के साथ कुछ बैंक बैलेंस भी था। पिता की मौत के एक महीने बाद ससुराल वालों ने मुझसे पिता की जायदाद का आधा हिस्सा अपने नाम कराने कहा। मना करने पर मारपीट करने लग जाते थे। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर करीब 6 महीने मायके आकर रहने लगी। इतना सब होने के बाद भी मैं चाहती थी कि मेरा घर ना रहे। इसलिए मैंने करवा चौथ का व्रत रखा, सोचा था कि सब भूलकर नए तरह से जिंदगी शुरू करेंगे। लेकिन मैंने गलती कर दी मुझे इन जानवरों के पास तो आना ही नहीं चाहिए था।

यह भी पढ़ें-करवाचौथ के दिन सबसे बुरी खबर: हथौड़े से पत्नी का बर्बरता से मर्डर कर पति ने किया सुसाइड

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर