मध्य प्रदेश के नीमच जिला में कार और ट्रक के बीच गुरूवार रात 2 बजे भीषण हादसा हो गया है। मृतक तीनों दोस्त बताए जा रहे हैं। तीनों दोस्त सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद मल्हारगढ़ लौट रहे थे, लेकिन मल्हारगढ़ से पहले ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में कार और ट्रक का भीषण हादसा हो गया, जिसमें कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए गए थे।
प्रतीकात्मक (फाइल फोटो)।
24
मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर हुआ हादसा
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर नीमच जिले के नयागांव के पास गुरुवार रात 2 से 3 के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर होते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
प्रतीकात्मक (फाइल फोटो)।
34
तीनों दोस्त कारोबारी थे
बता दें की कार हादसे में मारे जाने वाले तीनों लोगों की पहचान मल्हारगढ़ निवासी युवा व्यवसायी पिंकेश मांदलिया, उनके साथी भारत मोरी (डांगी) और लसूड़िया कदमाला निवासी गोवर्धन लसूड़िया के रूप में हुई है।
प्रतीकात्मक (फाइल फोटो)।
44
राजस्थान से एमपी आने वाले थे तीनों दोस्त
तीनों दोस्तों ने सांवलिया सेठ के दर्शन करने के बाद मल्हारगढ़ लौट रहे थे, यहां उनको एक दिन ठहरना था। इसके बाद वापस एमपी आना था, लेकिन मल्हारगढ़ से पहले ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
प्रतीकात्मक (फाइल फोटो)।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।