9 साल के बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल, कार्टून देखते-देखते हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कार्टून देख रहे 9 साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे के हाथ और जांघ में गंभीर रूप से जलन की शिकायत है। डॉक्टरों ने बताया कि ठीक होने में काफी समय लगेगा।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 1, 2024 12:26 PM IST

छिंदवाड़ा. बच्चों का फोन का आदि हो जाना आम बात है। फोन के बिना खाना नहीं खाते, कुछ भी नहीं खाते, कितना भी कंट्रोल करो, लेकिन कुछ देर के लिए भी बच्चे फोन देखे बिना नहीं रह पाते। लेकिन बच्चों की सेहत पर इस मोबाइल फोन का गंभीर असर पड़ता है, इतना ही नहीं मोबाइल फटने का खतरा भी बना रहता है। अब कार्टून देख रहे 9 साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन फटने की घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलकोटी देवरी गांव में हुई है। घटना से बच्चे के हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं।

बच्चे के पिता हरदयाल सिंह और मां दोनों खेत में काम करने गए थे। हरदयाल सिंह का 9 साल का बेटा पड़ोस के बच्चों के साथ घर पर ही खेल रहा था। लेकिन खेलने के बाद मोबाइल फोन लेकर देखने लगा। कुर्सी पर बैठकर कार्टून देखने में मस्त बच्चा सब भूल गया. 

Latest Videos

 

आखिर में मोबाइल फोन की बैटरी डाउन होने का नोटिफिकेशन आने पर भी फोन का इस्तेमाल बंद नहीं किया। कार्टून देखते हुए ही मोबाइल चार्जिंग पर लगा दिया। चार्जिंग की वजह से कुर्सी पर बैठकर कार्टून देखने लगा। ज्यादा मोबाइल देखने की वजह से पहले ही मोबाइल गर्म हो गया था। इसके साथ ही चार्जिंग में लगाकर फिर से मोबाइल में कार्टून देखने की वजह से मोबाइल अचानक फट गया. 

हाथ में पकड़े हुए ही मोबाइल फटने की वजह से हाथ और जांघ के हिस्से जल गए। घटना की जानकारी मिलते ही माता-पिता घर पहुंचे और बच्चे को पास के क्लीनिक में भर्ती कराया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

फिलहाल बच्चे की तबीयत स्थिर है। लेकिन हाथ और जांघ के हिस्से में गंभीर जलन हुई है। इसलिए डॉक्टरों ने बताया कि ठीक होने में काफी समय लगेगा। डॉक्टरों ने बताया कि हाथ में जलने की वजह से घाव ज्यादा है। साथ ही मोबाइल चार्ज करके इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ