
उज्जैन (मध्य प्रदेश). भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल 1 अप्रैल को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए, इसके बाद 2 अप्रैल सुबह महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर पूजा-पाठ किया। एनएसए चीख के पहुंचने से पहले ही उज्जैन में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए थे।
रातभर उज्जैन में ही रहे NSA अजीत डोभाल
दरअसल, अजीत डोभाल शानिवार शाम 7.00 बजे सड़क के रास्ते देवास होते हुए उज्जैन पहुंचे थे। यहां वह सबसे पहले उज्जैन स्थित सर्किट हाऊस पहुंचे फिर यहां कुछ देर ठहरने के बाद कड़ी सुरक्षा के घेरे में रात को ही बाबा महाकाल के मंदिर गए। इसके बाद महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। फिर यहीं से डोभाल हरसिद्धि मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन करने भी पहुंचे। उन्होंने रात उज्जैन में ही बिताई, सुबह 4 बजे उठे और महाकाल की भस्मआरती में शामिल हुए।
डोभाल को लड्डू प्रसादी से किया सम्मानित
बता दें कि सुबह की भस्मआरती में शामिल होने के बाद अजीत डोभाल ने मंदिर समीति के पुजारी घनश्याम गुरू से महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक भी कराया। इसके बाद एनएसए चीफ आम भक्तों की तरह काफी देर तक नंदी हॉल में बठकर ॐ नमः शिवाय का जाप करते रहे। फिर यहां से वह सीधे श्री महाकाल लोक देखने के लिए निकले। मंदिर से जाने से पहले मंदिर समीति ने डोभाल को लड्डू प्रसादी और तस्वीर भेंट करके सम्मानित भी किया।
तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस पहुंचे थे डोभाल
दरअसल, भारत के नेशनल सेक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल कल शनिवार को भोपाल में हुई तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। पीएम दिल्ली रवाना होने के बाद अजीत डोभाल यहीं से सीधे बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए सड़क मार्ग के द्वारा उज्जैन पहुंचे थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।