बीच सड़क धीरेंद्र शास्त्री ने खाया प्याज वाला समोसा, फोटो हुई वायरल...कथा में भी देर से पहुंचे

बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक तस्वीर पर वायरल हो रही है, जिसमें वह बीच सड़क पर समोसा खाते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग प्याज वाले इस समोसे के खाने से बाबा को ट्रोल भी करने लगे हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 30, 2023 2:59 PM IST

छतरपुर (मध्य प्रदेश). बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपनी कथा में भक्तों को सात्विक और शाकाहारी खाने का बोलते हैं। इतना ही नहीं वह तो लहसुन और प्याज तक खाने के लिए मना करते हैं। लेकिन इसी बीच उनकी एक तस्वीर पर वायरल हो रही है, जिसमें वह खुद प्याज वाला समोसा खाते नजर आए। अब इस तस्वीर के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर उनको लेकर ट्रोल कर रहे हैं।

समोसे की वजह कथा में लेट हुए धीरेंद्र शास्त्री

दरअसल, बात एमपी के राजगढ़ जिले की है, जहां धीरेंद्र शास्त्री 28 जून को कथा सुनाने पहुंचे थे। लेकिन कथा में पहुंचने के लिए वह लेट हो गए। देर से पहुंचने की वजह उन्होंने खुद भक्तों को कथा में बताया कि मैं आज कथा में समोसे की वजह से लेट आया हूं। उन्होंने कहा- रास्ते में समोसा खाने के लिए रुक गया था। इसलिए वहां समय लग गया।

बीच सड़क पर धीरेंद्र शास्त्री के एक हाथ में समोसा और दूसरे में चाय

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की समोसा खाते यह तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें वे कार में बैठे हैं। उनके एक हाथ में समोसा और दूसरे हाथ में चाय का डिस्पोजल है। इतना ही नहीं बागेश्वर धाम के महंत ने जिस दुकान की चाय पी और समोसा खाया उस दुकान के मालिक का बयान भी सामने आया है। जिसका नाम बीरम सिंह पवार है, बीरम ने कहा कि हमारे सौभग्य हैं कि बाबा ने मेरी दुकान का समौसा खाया। बाबा ने समोसों की तारीफ करते हुए मुझे आशीर्वाद दिया है।

धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ के बाद बढ़ गई समोसा की बिक्री

सोमोसे की दुकान के मालिक बीरम ने बताया कि मेरी दुकान राजगढ़ में जालपा माता मंदिर के समीप है। बाबा यहां से जब 28 जून को कथा सुनाने के लिए निकले तो उनकी नजर मेरी दुकान पर गई। उन्होंने गाड़ी रोकी और मुझसे पूछा बेटा मिलेगी क्या, मुझे यकीन नहीं हुआ कि वह मेरे सामने हैं। मैं भागा-भागा गया और बोला हां गुरूजी है, उन्हें मैंने चाय दी और वह पीने लगे। इसी दौरान उनकी नजर समोसे पर गई और कहने लगे समोसा भी लादो। बाबा ने 4 समोसे लिए, एक को वह चाय के साथ खाने लगे। इसके बाद चाय-समोसे के उन्होंने 50 रुपए भी दिए। साथ ही कहा कि तुम्हारी दुकान के समोसे बहुत अच्छे हैं। अब मेरी दुकान खूब चल रही है, हर कोई यहां समोसा खाने के लिए आ रहा है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
Kuwait Fire: KG Abraham कौन है? जिसकी बिल्डिंग 42 भारतीयों के लिए बन गई काल
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'शत प्रतिशत वही मिला था पेपर' NEET Exam केस में आरोपी का कबूलनामा, सरकार क्यों कर रही है इंकार
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।