बीच सड़क धीरेंद्र शास्त्री ने खाया प्याज वाला समोसा, फोटो हुई वायरल...कथा में भी देर से पहुंचे

Published : Jun 30, 2023, 08:29 PM IST
pandit dhirendra shastri eating onion garlic wala samosa IN Rajgarh

सार

बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक तस्वीर पर वायरल हो रही है, जिसमें वह बीच सड़क पर समोसा खाते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग प्याज वाले इस समोसे के खाने से बाबा को ट्रोल भी करने लगे हैं।

छतरपुर (मध्य प्रदेश). बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपनी कथा में भक्तों को सात्विक और शाकाहारी खाने का बोलते हैं। इतना ही नहीं वह तो लहसुन और प्याज तक खाने के लिए मना करते हैं। लेकिन इसी बीच उनकी एक तस्वीर पर वायरल हो रही है, जिसमें वह खुद प्याज वाला समोसा खाते नजर आए। अब इस तस्वीर के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर उनको लेकर ट्रोल कर रहे हैं।

समोसे की वजह कथा में लेट हुए धीरेंद्र शास्त्री

दरअसल, बात एमपी के राजगढ़ जिले की है, जहां धीरेंद्र शास्त्री 28 जून को कथा सुनाने पहुंचे थे। लेकिन कथा में पहुंचने के लिए वह लेट हो गए। देर से पहुंचने की वजह उन्होंने खुद भक्तों को कथा में बताया कि मैं आज कथा में समोसे की वजह से लेट आया हूं। उन्होंने कहा- रास्ते में समोसा खाने के लिए रुक गया था। इसलिए वहां समय लग गया।

बीच सड़क पर धीरेंद्र शास्त्री के एक हाथ में समोसा और दूसरे में चाय

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की समोसा खाते यह तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें वे कार में बैठे हैं। उनके एक हाथ में समोसा और दूसरे हाथ में चाय का डिस्पोजल है। इतना ही नहीं बागेश्वर धाम के महंत ने जिस दुकान की चाय पी और समोसा खाया उस दुकान के मालिक का बयान भी सामने आया है। जिसका नाम बीरम सिंह पवार है, बीरम ने कहा कि हमारे सौभग्य हैं कि बाबा ने मेरी दुकान का समौसा खाया। बाबा ने समोसों की तारीफ करते हुए मुझे आशीर्वाद दिया है।

धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ के बाद बढ़ गई समोसा की बिक्री

सोमोसे की दुकान के मालिक बीरम ने बताया कि मेरी दुकान राजगढ़ में जालपा माता मंदिर के समीप है। बाबा यहां से जब 28 जून को कथा सुनाने के लिए निकले तो उनकी नजर मेरी दुकान पर गई। उन्होंने गाड़ी रोकी और मुझसे पूछा बेटा मिलेगी क्या, मुझे यकीन नहीं हुआ कि वह मेरे सामने हैं। मैं भागा-भागा गया और बोला हां गुरूजी है, उन्हें मैंने चाय दी और वह पीने लगे। इसी दौरान उनकी नजर समोसे पर गई और कहने लगे समोसा भी लादो। बाबा ने 4 समोसे लिए, एक को वह चाय के साथ खाने लगे। इसके बाद चाय-समोसे के उन्होंने 50 रुपए भी दिए। साथ ही कहा कि तुम्हारी दुकान के समोसे बहुत अच्छे हैं। अब मेरी दुकान खूब चल रही है, हर कोई यहां समोसा खाने के लिए आ रहा है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद