MP विधानसभा चुनाव: शिवराज को लेकर कांग्रेस के पोस्टर से कंट्रोवर्सी, PhonePe ने जताई आपत्ति, कई शहरों में FIR

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले पोस्टर पॉलिटिक्स चरम पर पहुंच गई है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा-कांग्रेस ने अपनी चुनावी मशीनरी में बदलाव किया है। कर्नाटक की तर्ज पर यहां भी पोस्टर युद्ध छिड़ गया है। 

भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले पोस्टर पॉलिटिक्स चरम पर पहुंच गई है। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा-कांग्रेस ने अपनी चुनावी मशीनरी में बदलाव किया है। कर्नाटक की तर्ज पर यहां भी पोस्टर युद्ध छिड़ गया है। ऐसे ही पोस्टर का लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कमिशनबाजी बताया गया है। इसे लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कानूनी कार्रवाई कर दी है। वहीं, डिजिटल पेमेंट्स कंपनी PhonePe ने पोस्टरों में उसके लोगो के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: करप्शन पोस्टर पॉलिटिक्स और भाजपा-कांग्रेस बयान

Latest Videos

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पोस्टर सामने आने के बाद पॉलिटिकल कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। दुकानों में लगे क्यूआर कोड जैसे पोस्टरों में शिवराज सिंह चौहान पर काम कराने के लिए कमीशन मांगने का आरोप लगाया गया है। पोस्टरों में PhonePe का ब्रांड नाम और लोगो भी दिखाया गया है।

पोस्टर की तस्वीरें स्टेट कांग्रेस यूनिट ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। इसमें लिखा गया-“50 प्रतिशत पाओ, फोन पर काम पूरा करो। मध्य प्रदेश के लोग जानते हैं, वे 50 प्रतिशत कमीशन लेने वालों को पहचानते हैं।"

मध्य प्रदेश में पोस्टरबाजी और PhonePe की आपत्ति

इन पोस्टरों को लेकर PhonePe ने आपत्ति जताई है। उसने tweet करते हुए कहा कि किसी तीसरे पक्ष, चाहे वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक द्वारा उसके ब्रांड लोगो के गलत तरीके से उपयोग पर आपत्ति है। हम किसी भी राजनीतिक अभियान या पार्टी से संबद्ध नहीं हैं। PhonePe लोगो हमारी कंपनी का एक रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। PhonePe ने कहा कि वो विनम्रतापूर्वक @INCMP से ब्रांड और लोगो वाले पोस्टर हटाने का अनुरोध करती है।

मध्य प्रदेश में पोस्टर वार पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पोस्टर लगाने वालों पर एक्शन की बात कही है। उन्होंने कहा कि PhonePe की ओर से शिकायत आती है, तो सरकार कार्रवाई करेगी। इधर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर में पोस्टर लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद होने पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। बता दें कि कर्नाटक चुनावों में भी कांग्रेस ने पिछले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ ‘PayCM' पोस्टर कैम्पेन चलाया था।

यह भी पढ़ें

बागेश्वर सरकार के 'दिव्य दरबार' में अचानक नाचने लगे भूत-प्रेत!

कर्नाटक में लेडी अफसर के घर पड़ी जब लोकायुक्त की रेड, दिखा कुछ ऐसा कि शॉक्ड रह गई टीम, तहसीलदार भी गजब निकला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk