PM Modi ने मध्य प्रदेश को दी 7550 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश पहुंचे थे। पीएम ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में 7550 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।

sourav kumar | Published : Feb 11, 2024 7:20 AM IST / Updated: Feb 11 2024, 04:41 PM IST

झाबुआ। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश में थे। राज्य के झाबुआ पहुंचे प्रधानमंत्री ने 7550 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने रतलाम और मेघनगर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखने के साथ विभिन्न रेल परियोजनाओं की भी सौगात दी। राज्य के दौरे पर पहुंचे मोदी का इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने स्वागत किया।

 

Latest Videos

 

प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ में आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में विभिन्न विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पीएम के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद वीडी शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी गाड़ी पर लोगों का अभिवादन करते नजर आए। पीएम के रोड शो में काफी संख्या में लोग स्वागत को पहुंचे थे। हर ओर जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे।

 

 

 

 

विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जमकर हमला बोला

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सफाया होना तय है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य ने दो अलग-अलग दौरे देखे हैं। एक डबल इंजन सरकार का दौरा और दूसरा कांग्रेस के जमाने का काला दौर। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पहले ये राज्य एक बीमारू राज्यों की गिनती में आता था।

मोदी सेवक के तौर पर MP गए हैं

आगामी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि MP में बीते विधानसभा के नतीजे पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा में राज्य का मूड क्या होगा। इसको लेकर विपक्ष के भी बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं कि 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले भी मेरी यात्रा को लेकर चर्चा हो रही थी। कुछ लोग कह रहे थे कि पीएम मोदी झाबुआ से लोकसभा की शुरुआत करने वाले हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी MP की जनता का आभार करने आया है।

ये भी पढ़ें: Farmers Protest:किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली हाई अलर्ट पर, हरियाणा में प्रतिबंध, पंचकूला में धारा 144 लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया बीजेपी के बड़े खेल का खुलासा #Shorts #RahulGandhi
Ganesh Chaturthi 2024 Muhurat: गणेश चतुर्थी पर क्या है शुभ मुहूर्त, कब भूलकर भी न करें स्थापना
पहली लिस्ट जारी होते ही Haryana BJP में लगी इस्तीफों की होड़, 250 नेताओं का हुआ मोहभंग
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
Amit Shah LIVE | गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया