PM Modi ने मध्य प्रदेश को दी 7550 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Published : Feb 11, 2024, 12:50 PM ISTUpdated : Feb 11, 2024, 04:41 PM IST
MP Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश पहुंचे थे। पीएम ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में 7550 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।

झाबुआ। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश में थे। राज्य के झाबुआ पहुंचे प्रधानमंत्री ने 7550 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने रतलाम और मेघनगर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखने के साथ विभिन्न रेल परियोजनाओं की भी सौगात दी। राज्य के दौरे पर पहुंचे मोदी का इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने स्वागत किया।

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ में आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में विभिन्न विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पीएम के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद वीडी शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी गाड़ी पर लोगों का अभिवादन करते नजर आए। पीएम के रोड शो में काफी संख्या में लोग स्वागत को पहुंचे थे। हर ओर जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे।

 

 

 

 

विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जमकर हमला बोला

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सफाया होना तय है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य ने दो अलग-अलग दौरे देखे हैं। एक डबल इंजन सरकार का दौरा और दूसरा कांग्रेस के जमाने का काला दौर। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पहले ये राज्य एक बीमारू राज्यों की गिनती में आता था।

मोदी सेवक के तौर पर MP गए हैं

आगामी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि MP में बीते विधानसभा के नतीजे पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा में राज्य का मूड क्या होगा। इसको लेकर विपक्ष के भी बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं कि 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले भी मेरी यात्रा को लेकर चर्चा हो रही थी। कुछ लोग कह रहे थे कि पीएम मोदी झाबुआ से लोकसभा की शुरुआत करने वाले हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी MP की जनता का आभार करने आया है।

ये भी पढ़ें: Farmers Protest:किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली हाई अलर्ट पर, हरियाणा में प्रतिबंध, पंचकूला में धारा 144 लागू

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert