PM Modi ने मध्य प्रदेश को दी 7550 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश पहुंचे थे। पीएम ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में 7550 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।

झाबुआ। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश में थे। राज्य के झाबुआ पहुंचे प्रधानमंत्री ने 7550 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने रतलाम और मेघनगर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखने के साथ विभिन्न रेल परियोजनाओं की भी सौगात दी। राज्य के दौरे पर पहुंचे मोदी का इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने स्वागत किया।

 

Latest Videos

 

प्रधानमंत्री मोदी ने झाबुआ में आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में विभिन्न विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पीएम के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद वीडी शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी गाड़ी पर लोगों का अभिवादन करते नजर आए। पीएम के रोड शो में काफी संख्या में लोग स्वागत को पहुंचे थे। हर ओर जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे।

 

 

 

 

विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जमकर हमला बोला

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सफाया होना तय है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य ने दो अलग-अलग दौरे देखे हैं। एक डबल इंजन सरकार का दौरा और दूसरा कांग्रेस के जमाने का काला दौर। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पहले ये राज्य एक बीमारू राज्यों की गिनती में आता था।

मोदी सेवक के तौर पर MP गए हैं

आगामी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि MP में बीते विधानसभा के नतीजे पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा में राज्य का मूड क्या होगा। इसको लेकर विपक्ष के भी बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं कि 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि यहां आने से पहले भी मेरी यात्रा को लेकर चर्चा हो रही थी। कुछ लोग कह रहे थे कि पीएम मोदी झाबुआ से लोकसभा की शुरुआत करने वाले हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी MP की जनता का आभार करने आया है।

ये भी पढ़ें: Farmers Protest:किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली हाई अलर्ट पर, हरियाणा में प्रतिबंध, पंचकूला में धारा 144 लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार