
नारी सशक्तिकरण की प्रतीक एवं महान वीरांगना लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्मजयंती पर भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं। जहां पीएम जंबूरी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में दो लाख महिलाओं को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला महिला महासम्मेलन है। पीएम ने कहा-में आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जयंती समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए आतंकियों को करारा जबाव देते हुए कहा-जिसने नारी शक्ति को चुनौती दी थी। यही चिनौती उनके आकाओं को लिए काल बन गई। हमारी सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को तबाह कर डाला। ऑपरेशन सिंदूर भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सफल ऑपरेशन है। ऑपरेशन सिंदूर में कह दिया है कि अब यह सब नहीं चलेगा। अब घर में घुसकर भी मारेंगे। जो उनकी मदद करेगा उनको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अब भारत का एक-एक नागरिक कह रहा है कि अगर आप गोली चलाओगे तो मान लो गोली का जबाव गोले से दिया जाएगा। पाकिस्तान संभल जाए तो ठीक है...
पीएम ने कहा-सिंदूर हमारी परंपरा में नारी शक्ति का प्रतीक है। राम भक्ति में रंगे हनुमान जी भी सिंदूर को धारण किए हुए हैं। शक्ति पूजा में हम सिंदूर का अपर्ण करते हैं। यही सिंदूर भारत के सोर्य का प्रतीक बना हुआ है। साथियो पहलगाम में आतंकियो ने भारतियों का खून नहीं बहाया, उन्होंने हमारे मस्तक पर प्रहार किया है। सबसे बडी़ बात भारत की नारी शक्ति को चिनौती दी है। पीएम ने कहा-ऑपरेशन सिंदूर ने डंके की चोट पर कह दिया है कि आतंकियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा।
आज देश अपनी बेटियों के शौर्य पर अभूतपूर्व भरोसा कर रहा है। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन हों या फिर सीमापार का आतंक हो... आज हमारी बेटियां भारत की सुरक्षा की ढाल बन रही हैं। जम्मू से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात की सीमा तक बड़ी संख्या में BSF की हमारी बेटियां मोर्चा संभाल रही थी। उन्होंने सीमापार से होने वाली फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लेकर दुश्मनों की पोस्टों को ध्वस्त करने तक BSF की बेटियों ने अद्भुत शौर्य दिखाया है।
पीएम मोदी ने सबसे पहले संबोधित करते हुए मातृशक्ति को प्रणाम किया। फिर बोले- मध्य प्रदेश 'विरासत भी विकास भी' के मंत्र पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सौभाग मिला। एमपी के यह प्रोजेक्ट मप्र में सुविधाएं बढ़ाएंगे, विकास को गति देंगे और रोजगार के नए अवसर बनाएंगे। इस पवित्र दिवस पर विकास के इन सारे कामों के लिए पूरे प्रदेश को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।