PM मोदी और CM यादव का बड़ा ऐलान: मंदसौर हादसे में परिजनों को मुआवजा

Published : Apr 28, 2025, 08:45 AM IST
Mandsaur accident PM Modi

सार

मंदसौर हादसे में 12 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने 2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की। सीएम मोहन यादव ने भी अतिरिक्त मुआवजे की घोषणा की। जानिए पूरी घटना। 

Mandsaur Accident PM Modi Compensation: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया। तेज रफ्तार वैन एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक गहरे कुएं में जा गिरी। वैन में कुल 14 लोग सवार थे।

PM मोदी ने जताया शोक, की अनुग्रह राशि की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया गया –"मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

CM मोहन यादव ने भी मुआवजे का किया ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस दर्दनाक घटना पर संवेदना जताई और अतिरिक्त वित्तीय सहायता का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि: मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को ₹1 लाख रुपये, मामूली घायलों को ₹50,000 रुपये सीएम विवेकाधीन कोष से प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने X पर लिखा – "मंदसौर जिले में एक कार के कुएं में गिर जाने से बारह लोगों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। मैं बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।"

बहादुर ग्रामीण मनोहर ने दिखाई वीरता, बचाए 6 लोग

इस हादसे के बीच एक स्थानीय ग्रामीण 'मनोहर' ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए असली हीरो बनकर सामने आए। मनोहर ने कुएं में कूदकर 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्भाग्य से, बचाव के दौरान वह भी अपनी जान गंवा बैठे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने मनोहर की वीरता की सराहना करते हुए कहा: "यह अत्यंत हृदय विदारक घटना है। हम प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और मनोहर की बहादुरी को सलाम करते हैं।"

रेस्क्यू ऑपरेशन: 4 को जिंदा निकाला गया

पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि वैन में सवार 14 लोगों में से 4 को सुरक्षित निकाल लिया गया। बाकी 12 लोगों के शव कुएं से बरामद किए गए। वर्तमान में कानूनी कार्रवाई जारी है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

पूरा प्रदेश शोक में डूबा, जांच के आदेश

मंदसौर हादसे के बाद मध्य प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय लगातार हालात की निगरानी कर रहा है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert