पीएम मोदी का शहडोल दौरा कैंसिल, भोपाल में भी नहीं होगा रोड शो...सीएम शिवराज ने बताई इसकी वजह

Published : Jun 26, 2023, 06:33 PM ISTUpdated : Jun 26, 2023, 06:50 PM IST
pm modi visit madhya pradesh visit 27 june

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश की राजधनी भोपाल आएंगे। लेकिन लालपुर और शहडोल में होने वाला दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। वहीं भोपाल में होने वाला रोड शो भी कैंसिल हो गया है।

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून यानि मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम सुबह करीब 10 बजे राजधानी भोपाल पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी बीच बड़ी अपडेट सामने आई है कि पीएम मोदी का शहडोल में होने वाला दौरा स्थगित कर दिया गया है। इतना ही नहीं भोपाल में होने वाला रोड शो भी कैंसिल हो गया है।

पीएम मोदी का भोपाल का रोड शो भी हुआ कैंसिल

भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो एक बार फिर कैंसिल हो गया है। भोपाल के राजभवन से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक प्रधानमंत्री का करीब 350 मीटर का रोड शो होना था, लेकिन मौसम खराब के कारण रोड शो कैंसिल करना पड़ा है। इससे पहले भी एक बार प्रधानमंत्री के रोड शो की परमिशन PMO की ओर से नहीं मिली थी। बाद में BJP के संगठन के अनुरोध पर रोड शो के लिए राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक की परमिशन दी गई थी।

सीएम शिवराज ने बताई पीएम मोद के शहडोल दौर रद्द होने की वजह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। दौरे की नई तिथि जल्द ही तय की जाएगी। प्रधानमंत्री जी का भोपाल का दौरा यथावत है।

भोपाल में नरेंद्र मोदी पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10:30 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगे और पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पांच वंदे भारत ट्रेनें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस हैं।

 

 

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रात 3 बजे 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, हृदयविदारक था MP-राजस्थान बॉर्डर का नजारा
लिव-इन पार्टनर ने क्यों किया शादी से इंकार? भोपाल की नर्स मेघा यादव की सुसाइड के पीछे का डरावना सच