
जबलपुर (मध्य प्रदेश). अभी तक आपने घर-स्कूल और अस्तपाल में सांप निकलने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन कभी सुना है कि ट्रेन के अंदर कोबरा दिख जाए। लेकिन जबलपुर से चलकर मुंबई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के ऐसी कोच में उस वक्त हड़कप मच गया जब सांप ट्रेन की बर्थ पर लहराने लगा। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और वह गेट की तरफ भागने लगे।
गरीब रथ एक्सप्रेस में आराम फरमा रहा था कोबरा
दरअसल, मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12187) शाम को 7:50 बजे जबलपुर स्टेशन से निकली थी। लेकिन जैसे ही ट्रेन भुसावल के पास कसारा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो एक बर्थ पर सांप रेंग रहा था। इसके बाद तो वहां का क्या मंजर हो सकता है यह तो आप सोच ही सकते हैं। वहीं कुछ यात्रियों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो बनाकर सोसश मीडिया में शेयर किया जो अब वायरल हो गया है।
फिर ट्रेन से कैसे बाहर गया सांप
सांप को बर्थ पर देखते ही एक यात्री ने तुरंत रेलवे प्रसासन और रेलवे पुलिस को इमरजैंसी नंबर पर फोन करके इसकी सूचना दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू किया गया। बता दें कि ऐसी घटनाएं इंडियन रेलवे में बहुत कम होती हैं। हालांकि सांप को निकाला गया और तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढे़ं-UP-MP में रेलवे ट्रैक पर खतरनाक सामान मिलने से हड़कंप, कानपुर का सीन सबसे डैंजर
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।