सोशल मीडिया पर वायरल हुई MP के श्योपुर की ये तस्वीर, भीषण गर्मी में बच्चों के पैरों में पॉलिथीन पहनाकर काम की तलाश में निकली मां

यह तस्वीर मध्य प्रदेश के श्योपुर से सोशल मीडिया पर वायरल है। इन दिनों यहां टेम्परेचर 'हाई' है। यानी नंगे पैर तो छोड़िए, घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है। ऐसे में एक मां अपने मासूम बच्चों को तपती जमीन से बचाने चप्पल के बजाय पॉलिथीन लपेटे देखी गई।

Amitabh Budholiya | Published : May 23, 2023 5:21 AM IST / Updated: May 23 2023, 10:52 AM IST

श्योपुर. यह तस्वीर मध्य प्रदेश के श्योपुर से सोशल मीडिया पर वायरल है। इन दिनों यहां टेम्परेचर 'हाई' है। यानी नंगे पैर तो छोड़िए, घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है। ऐसे में एक मां अपने मासूम बच्चों को तपती जमीन से बचाने चप्पल के बजाय पॉलिथीन लपेटे देखी गई।

pic.twitter.com/bu3KcETYuO

Latest Videos

 

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर की है। कहा जा रहा है कि इस मां के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो बच्चों के लिए चप्पल खरीद सके। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि जब तस्वीर वायरल होते हुए प्रशासन तक पहुंची, तब परिवार की मदद करने का भरोसा दिलाया गया।

यह तस्वीर 21 मई की दोपहर की है। महिला का नाम रुक्मणी देवी बताया गया। वो अपने तीन मासूम बच्चों के साथ भीषण गर्मी के बीच श्योपुर की सड़क पर जाते दिखी। यह तस्वीर वहां के लोकल मीडियाकर्मी इंसाफ कुरैशी ने सबसे पहले क्लिक किया। महिला ने बताया कि उसके पति बीमार रहते हैं। वो काम की तलाश में शहर आई है। महिला को चप्पल खरीदने पैस दिए गए।

फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन ने सुध ली। उसका पता ढूंढ़ा गया। महिला शहर के वार्ड-8 की एक कच्ची बस्ती में रहती है। घर में प्रशासन को उसका बीमार पति सूरज और दो बेटियां 6 साल की काजल और 4 साल की खुशी मिली। महिला अपने एक साल के बेटे मयंक को लेकर काम के सिलसिले में जयपुर चली गई थी।

गरीबी अभिशाप है। गरीबी का कोई जाति-धर्म नहीं होता। बेहतर होता की फोटो खींचने वाला तुरंत ही चप्पल खरीद कर भेंट कर देता-@BikerGirlkancha

पहली बात, यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, तो किसने खींची, यह पता नहीं। दूसरी बात, इस बार चप्पल मिले, अगली बार कपड़े, उस से क्या होगा? सरकार के पास आदिवासियों के कल्याण हेतु कई योजनाएं हैं, तो उन से जोड़ कर, इस परिवार की समस्याओं का स्थायी हल निकालना बेहतर होगा-@AdiwasiVoice

और इन्ही गरीबों के वोट से विधायक और सरकार बनती है। क्या गजब का देश है हमारा। जिनको हम सुख की जिंदगी दे देते हैं, वो ही हमे सुखी नहीं देखना चाहते-@ActivistAmresh

नेता और अफसर यहां के आदिवासियों के पैसा खा-खा के पेट बढ़ा रहे हैं-@Ajaykum75110998

यह भी पढ़ें

CCTV में दफ्तर की अलमारी में रिश्वत की रकम रखते पकड़ा गया अफसर, दिखने में लो प्रोफाइल, घर में AC तक नहीं, कार भी पुरानी

150 की स्पीड से BMW चला रही थी मैडम, घर के इकलौते कमाने वाले शख्स की दर्दनाक मौत से पत्नी और मासूम बच्चे गहरे सदमे में

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन